क्या कभी बिल्ली या काली बिल्ली ने आपका रास्ता काटा है और आप एकाएक सहम गए हैं. तत्काल रूक गए हैं. तब तक की जब तक कोई और न निकल जाए. यह डर अधिकांश लोगों के अंदर समाया हुआ है और यह इतना प्रचारित हुआ कि बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ होता है. लोगों ने इसे स्वीकार कर लिया और मान्यता चली पड़ी. हालांकि हो सकता है कि कुछ लोगों के बुरे अनुभव रहे हों. जब कभी घटनाओं में बिल्ली के रास्ता काटने का जिक्र होता है तो इस भ्रांति को बल मिल जाता है.सच तो यह है कि यह अंधविश्वास के सिवा कुछ नहीं. आईए आज इस आर्टिकल में इसी के बारे में जानते हैं, समझते हैं.

अशुभता और बुरी किस्मत का प्रतीक

यदि किसी व्यक्ति का रास्ता काली बिल्ली काटती है तो यह बुरी किस्मत का प्रतीक होता है. हालांकि कुछ लोग इसे दूसरे नजरिए से एक्सप्लेन करते हैं, एक बड़े बदलाव के संकेत के तौर पर.

बिल्ली है राहु की सवारी

अगर, ज्योतिष शास्त्र की मानें तो बिल्ली राहु की सवारी है. राहु राक्षस है। इसका प्रवेश जीवन में अशुभ माना गया है।इसलिए जब बिल्ली किसी का रास्ता काटती है तो इसे अशुभ माना गया है.

कुछ लोग बिल्ली को मानते है शुभ

पुराने समय में लोग जब जंगल से गुजरते थे और इसी दौरान अगर बिल्ली उनके सामने से गुजर जाती थी तो वे समझते थे कि बिल्ली के पीछे कोई खतरनाक जंगली जानवर है. इसलिए लोग इसे अशुभ मानने की बजाय एक चेतावनी या खतरे का अलार्म के रूप में मानकर अलर्ट हो जाते थे. इसलिए वे बिल्कुल को शुभ मानते थे.

क्या कहता है विज्ञान

साइं​टिफिक एप्रोच की मानें तो ​बिल्ली हो या कोई अन्य जानवर, किसी के भी रास्ता काटने से को अशुभ नहीं होता. इसका पीछे कोई साइंटिफिक रिजन नहीं है। बस यह एक धारणा है। जो लोगों ने अपने जीवन के अनुभवों गढ़ी हैं.