दिल्ली. यूं तो Virat Kohli किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, टीम इंडिया के कप्तानी में खरा उतरने के लिए अपना हर संभव प्रयास करते हैं. Virat को मैदान में आक्रामक स्वभाव के लिए जाना जाता है. कई बार मैदान में चिल्लाते या गाली गलौज करते उनका Video भी नजर आ ही जाता हैं.

बदल देगी आपकी सोच

यही वजह है कि उन्हें लेकर लोगों की सोच अक्सर घमंडी और गुस्सैल के रूप में होती है, लेकिन हम आपको आज एक ऐसा Video दिखाएंगे जो आपकी सोच को पूरी बदल कर रख देगा. Virat Kohli से जुड़ा एक Video अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में एक फैन बैरिकेड को फांदकर ग्राउंड में एंट्री कर लेता है. वो तेजी से दौड़कर भारतीय कप्तान Virat Kohli के पास पहुंच जाता है. इसी बीच सुरक्षाकर्मी हरकत में आते हुए उसे मैदान से बाहर करने के लिए आगे आते हैं.

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG : 8 रनों से जीतने के बाद भी टीम इंडिया से हो गई गलती, लगा जुर्माना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @telugu_viratians

कोहली ने फैन को किया प्रोटेक्ट

उस शख्स को मैदान में आता देख सिक्योरिटी गार्ड्स आ जाते हैं, लेकिन Virat Kohli ने उन्हें उस शख्स पर कोई कार्रवाई न करने का इशारा किया. इस तरह Team India के कप्तान ने अपने फैंस का प्रोटेक्ट किया. सोशल मीडिया पर इस Video में लोगों को कोहली की ये अदा काफी पसंद आ रही है.

कैरेबियन खिलाड़ी ने कहा था- ‘घमंडी’

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज Lendl Simmons की सोच है कि Virat Kohli घमंडी हैं. हालाकि कई क्रिकेटर्स मानते हैं कि कोहली मैदान के अंदर और बाहर एकदम अलग तरह के इंसान हैं. वहीं, कप्तान के तौर पर मैदान में Virat Kohli का आक्रामक होना लाजमी भी है.

इसे भी पढ़ें- David Warner ने Akshay Kumar को किया कॉपी, Rashid Khan से पूछा- क्यों…

विराट से डरते हैं विपक्षी खिलाड़ी!

Virat Kohli जब से टीम इंडिया के कप्तान बने हैं तब से विपक्षी टीम के खिलाड़ी भारतीयों की स्लेजिंग करने से बचते हैं. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान Tim Paine ने एक बार कहा था कि उन्होंने अपने प्लेयर्स को विराट की स्लेजिंग न करने की सलाह दी थी, क्योंकि कोहली गुस्से में अच्छा प्रदर्शन करते है.