दिल्ली. रविवार को दूसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को 8 रनों से मात दे दिया. वहीं, इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. जीतने के बाद भी महिला टीम से एक बड़ी गलती हो गयी जिसकी वजह से ICC ने जुर्माना लगाया है.

महिला टीम पर लगा जुर्माना

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवरगति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. भारत ने 8 रनों से जीत के साथ श्रृंखला में बराबरी कर लिया है. ICC की प्रेस रिलीज के अनुसार मैच रैफरी फिल विटीकेस ने जुर्माना लगाया है. भारतीय टीम निर्धारित समय के भीतर एक ओवर पीछे रह गई थी.

इसे भी पढ़ें- Sara Ali Khan ने दिखाया बाजुओं का दम, लड़की को गोद में उठाकर …

प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘ICC खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता की धारा 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर हर एक ओवर कम रहने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.’ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सजा स्वीकार कर ली जिससे मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

बराबर की सीरीज

मेजबान टीम ने पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की 38 गेंदों में 48 रनों की बदौलत भारत ने अपने 20 ओवरों में चार विकेट पर 148 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 25 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. इसके बाद भारतीय टीम ने घरेलू टीम को आठ विकेट पर 140 रनों पर ही रोक दिया. पूनम यादव ने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट लिए.