नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन की शुरूआत के साथ ही रेलवे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है. केंद्रीय कैबिनेट ने रेल कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें बोनस देने का ऐलान किया है. सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने का फैसला लिया है. केंद्र सरकार के इस तोहफे का फायदा रेलवे के नॉन गजेटेड कर्मचारियों को मिलेगा. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव और अगले साल के लोकसभा चुनाव को देखते हुए रेल कर्मचारियों को बोनस का ये फैसला बेहद अहम माना जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक सरकार ने बुधवार को रेल कर्मचारियों को 18000 रुपये बोनस देने के प्रस्ताव पर फैसला लिया. ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है, सरकार हर साल रेल कर्मचारियों को 78 दिन का वेतन बोनस देती है. इसका फायदा खास तौर से रेलवे के 12 लाख नॉन गजेटेड कर्मचारियों को मिलेगा, उन्हें हर साल दुर्गा पूजा के अवसर पर 78 दिन का बोनस दिया जाता है.

केंद्र और राज्य सरकार हर साल दुर्गा पूजा और दशहरे के मौके पर अपने कर्मचारियों को वेतन बोनस देती है. कर्मचारियों को उत्पादकता के आधार पर बोनस ये बोनस दिया जाता है. रेल कर्मचारियों का वेतन बोनस के ऐलान के बाद उम्मीद की जा रही है केंद्रीय कर्मचारियों को भी जल्द ही बोनस का तोहफा दिया जाएगा.