दिल्ली में पानी संकट को लेकर भूख हड़ताल के 4 दिन जल मंत्री आतिशी की तबीयत खराब हो गई. उन्होंने अनशन स्थल से हटने से इनकार कर दिया है. डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव दिया है.
आम आदमी पार्टी ने X पोस्ट पर लिखा है कि दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाने के लिए जल मंत्री आतिशी जी का ‘अनिश्चितकालीन अनशन’ 4 दिन भी जारी है. आतिशी का कहना है कि मेरा अनिश्चितकाल अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक हरियाणा सरकार 28 लाख लोगों के हक का पानी नहीं छोड़ देती है. मेरा स्वास्थ्य कितना भी बिगड़ जाए, लेकिन मैं दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाकर रहूंगी.
उन्होंने कहा है कि दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है. हरियाणा की BJP सरकार ने दिल्ली के हक का 100 MGD पानी रोक रखा है. यह 1 दिन में 28 लाख से ज्यादा लोगों के काम आता है.
डॉक्टर ने मंत्री आतिशी जी की बिगड़ती तबीयत को ध्यान में रखते हुए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, लेकिन वह अपनी जान को खतरे में डाल कर दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाने की लड़ाई में डटी हुई हैं. डॉक्टरों के मुताबिक आतिशी को BP 110/70 लेवल, वजन 63.6 किलोग्राम और कीटोन लेवल 1.5 बताया है.
आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्रियों ने पत्र में लिखा कि दिल्ली में इस साल भीषण गर्मी के चलते पानी की किल्लत हो गई है. दिल्ली में ऐसी गर्मी बीते दशक में भी नहीं पड़ी. गर्मी की वजह से दिल्लीवासी बूंद-बूंद पानी को तरस गए हैं. इस भीषण गर्मी से दिल्लीवासियों की पानी की जरूरतें भी बढ़ गई हैं. ऐसे समय में दिल्ली को ज्यादा पानी की जरूरत है. दिल्ली पानी के लिए पूरी तरह से हरियाणा और उत्तर प्रदेश पर ही निर्भर है. दुर्भाग्य की बात यह है कि दिल्लीवालों को ज्यादा मात्रा में पानी मिलना तो दूर, हमें अपने हक का आवंटित पानी भी हरियाणा से नहीं मिल पा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक