लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. एक डॉक्टर से 50 लाख रुपए की ठगी के मामले में बालोद पुलिस ने एक और आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इससे पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूरा मामला फरवरी का है।
बता दें कि जब डॉक्टर ने एक शैंपू और 5 रुपये की ऐड पर क्लिक किया और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो गए। उन्हें ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने का सुझाव दिया गया, जिससे प्रभावित होकर डॉक्टर ने 50 लाख रुपये इन्वेस्ट कर दिए। जब उन्होंने मुनाफे की राशि निकालने की कोशिश की तो उन्हें ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया।


डॉक्टर ने मामले की शिकायत बालोद पुलिस से की थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और औरंगाबाद, महाराष्ट्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब चौथे आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

