रायपुर. दंत चिकित्सक ने एक महिला और उसकी बहन के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया है. डॉक्टर का आरोप है कि महिला उसके क्लिनिक में इलाज कराने आती थी. कई बार क्लिनिक में इलाज हुआ. इस दौरान उन्होंने गलत इलाज करने का आरोप लगाया और पैसे की मांग करने लगी. जब मांग पूरी नहीं की तो झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी. केस नहीं करने के एवज में 30 लाख रुपए की मांग की. इतनी रकम देने से मना कर दिया. इसके बाद महिला ने दंत चिकित्सक के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया.

अब डॉ अरविंद जैन ने महिला के खिलाफ पैसों की मांग करने का आरोप लगाते हुए न्यू राजेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. इस मामले में न्यू राजेंद्र नगर थाना टीआई संजय पुंढीर ने बताया कि डॉक्टर अरविंद जैन ने महिला अमिता और उसकी बहन के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया है.

डॉक्टर अरविंद जैन का आरोप है कि महिला और उसकी बहन ने ब्लैकमेलिंग कर 30 लाख रुपए की डिमांड की. इसके पहले भी महिला ने महिला आयोग समेत कई जगहों पर और थाने में भी एफआईआर दर्ज करा चुकी है. जिसकी जांच चल रही है.

पुलिस का कहना है कि डॉक्टर की शिकायत पर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. यदि आरोप सही पाए गए तो गिरफ्तारी भी की जा सकती है.