संदीप शर्मा, विदिशा। हमेशा विवादों में रहने वाला विदिशा का राजीव गांधी जन चिकित्सालय (Rajiv Gandhi Public Hospital)  एक बार फिर से विवादों में है। शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में मरीजों और कर्मचारियों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में अस्पताल कर्मचारी मरीज के परिजनों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डेड से पिटाई कर रहे हैं। घटना के बाद मरीज के परिजनों ने एसडीएम और एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर दोषी डॉक्टर संकुल जैन समेत कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

https://youtu.be/q-Bfs7w1MyU

विदिशा का शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय हमेशा सुर्खियों में बना ही रहता है। चाहे वह लापरवाही की बात हो या डॉक्टरों की अभद्रता की। यहां आने वाले मरीजों को परेशानी झेलना ही पड़ती है। ऐसा ही एक मामला शासकीय जन चिकित्सालय में सोमवार देर रात का आया है। रात में ड्यूटीरत डॉक्टर संकुल जैन ने मरीज के परिजनों से अभद्रता कर दी। विवाद इतना बढ़ गया की अस्पताल के कर्मचारी ने मरीज के परिजनों को मारने के लिए डंडा तक उठा लिया।वहीं डॉक्टर संकुल जैन ने मरीज के परिजन और यूथ कांग्रेस पर भी अप शब्दों का प्रयोग किया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ेः मिलावटखोरी का पर्दाफाश: फैक्ट्री-दुकान में क्राइम ब्रांच और खाद विभाग का छापा, अमानक स्तर का 548 किलो ड्राई फ्रूट जब्त

मरीज को विदिशा रेफर करने पर बढ़ी बात 

अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर कुल जैन वीडियो में मरीज के परिजनों से कह रहे हैं कि- मुझे ओर कोई काम नहीं है क्या। वहीं यूथ कांग्रेस को भी अपशब्द भी कह डालें। संकुल जैन अपना आपा खो बैठे हुए बिना देखे बिना जांच किए मरीज को विदिशा के लिए रेफर कर दिया मामला इतना संगीन हो गया कि परिसर में डंडों से मारपीट भी होने लगा, जिसका वीडियो शहर भर में वायरल हो गया।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, पंचायतों की परिसीमन के बाद अब आरक्षण भी किया निरस्त, ग्राम पंचायत सुराज संशोधन विधेयक पर भी लगी मुहर

जानिए क्या है पूरा मामला 

बता दें कि दीपक यादव की मां की तबीयत अचानक घर में ही बिगड़ गई थी। रात में शासकीय जन चिकित्सालय में दीपक अपनी मां को लेकर इलाज के लिए पहुंचा। हालत इतना गंभीर थी कि डॉक्टर संकुल जैन ने ना तो उनकी नब्ज पकड़ी ना ही आला लगाकर उनकी धड़कन देखी। फौरन उन्हें भर्ती कर लिया। जब परिजनों ने कहा कि मां की हालत बिगड़ रही है, आप अच्छे से देखें उसमें संकुल भड़क गए और कहां की तकलीफ तुम बताओगे या मैं बताऊंगा। वहीं हंगामे को देखते हुए बिना जांच किए चिकित्सक संकुल जैन ने मरीज को विदिशा रेफर कर दिया सुबह परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसडीएम रोशन राय को ज्ञापन सौंपा।