न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। सरकार भले ही सरकारी अस्पतालों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने का दावा करती हो। उनके इस दावे और वादे को अनूपपुर जिला असपताल में पदस्थ डॉक्टर और नर्स कैसे पलीता लगा रहे हैं इसका नजारा गुरुवार को देखने को मिला। प्रसव के लिए अनूपपुर जिला अस्पताल (Anuppur District Hospital) आई महिलाओं को डॉक्टर और स्टाफ नर्स ने सुविधा नहीं होने का हवाला देकर शहडोल रेफर कर दिया। प्रसूता अस्पताल से निकल कर जा रही थी इसी दौरान निरीक्षण के लिए रीवा के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रमोद पाठक (Rewa Joint Director Pramod Pathak) पहुंच गए।

Handpump Viral Video: हैंडपंप उगल रहा आग और पानी, ग्रामीणों में दहशत, अजीब घटना से मचा हड़कंप

ज्वाइंट डायरेक्टर प्रमोद पाठक ने पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद स्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई। इसके बाद गर्भवती को अस्पताल में ही प्रसव कराने का निर्देश दिया। साथ ही मामले में लापरवाही बरतने वालो को नोटिस जारी करने की चेतावनी दी।

गर्लफ्रेंड के खर्चे उठाने के लिए इंजीनियरिंग स्टूडेंट बना गांजा तस्कर: इम्प्रेस करने के लिए खरीदा था आई फोन और महंगी बाइक, पूछताछ में जुटी पुलिस

दरअसल अनूपपुर जिले के सुदूर अंचल में पटना कला की रहने वाली सुमन प्रजापति को प्रसव पीड़ा होने पर परिवार प्रसव के लिए अनूपपुर जिला अस्पताल लेकर आया था। यहां प्राथमिक इलाज के दौरान जब प्रसव की बारी आई तो ड्यूटी डॉक्टर और नर्स ने प्रसूता को यह कहते हुए शहडोल रेफर के दिया कि अस्पताल में समुचित सुविधा नहीं है। जैसे ही प्रसूता अस्पताल से निकल कर जा रही थी। इसी दौरान निरीक्षण के लिए रीवा से आई ज्वाइंट डायरेक्टर रीवा प्रमोद पाठक की नजर उस महिला पर पड़ गई। जेडी के संज्ञान में पूरा मामला आने के बाद अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाते हुए अस्पताल में ही प्रसव कराने का निर्देश दिया। साथ ही मामले में लापरवाही बरतने वालो को नोटिस जारी करने की बात कही।

रिटायर आईएएस सलीना सिंह के साथ धोखाधड़ीः मृत पति की पत्नी बनकर महिला ने 54 लाख की एफडी अपने नाम पर ट्रांसफर करवाई

इधर 7 लोगों ने नेत्रदान करने का लिया संकल्प

राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलाए जा रहे नेत्रदान पखवाड़ा के पहले दिन 7 लोगों ने नेत्रदान (eye donation) का संकल्प लेकर घोषणा पत्र भरा। जिला चिकित्सालय अनूपपुर के नेत्र रोग चिकित्सक डॉक्टर जनक सारीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि अनूपपुर सीएमएचओ डॉक्टर एससी राय (Anuppur CMHO Dr. SC Rai) के मार्गदर्शन में नेत्र विभाग जिला चिकित्सालय अनूपपुर द्वारा “नेत्रदान पखवाड़ा” के पहले दिन अनूपपुर नगर के 7 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लेकर घोषणा पत्र भरा। इसमे समाजसेवी, चिकित्सक और व्यवसायी शामिल है। 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा में विभिन्न स्थानों में नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। रैली निकाल कर आमजन को नेत्रदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित कर नेत्रदान का घोषणा पत्र भरवाया जाएगा।

BIG Breaking: Unnatural Sex करने वाला लोकायुक्त इंस्पेक्टर अरेस्ट, नौकरी का झांसा देकर युवक के साथ महीनों किया था कुकर्म, FIR दर्ज होने के बाद से था फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus