मनोज यादव, कोरबा। सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक ने लगभग 10 साल पहले युवक की पथरी निकालने की जगह उसे बिना बताए किडनी निकाल ली थी. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत की थी. जांच में मामला सही पाया गया जिस पर पुलिस ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
जिले में या मामला सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. एक दिन पहले ही गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में गोरखधंधा का मामला सामने आया था, इसके ठीक एक दिन बाद रामपुर चौकी पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है.
जानकारी के अनुसार, संतोष गुप्ता नामक युवक को पथरी की शिकायत होने पर लगभग 10 साल पूर्व उसने सृष्टि ऑफ मेडिकल इंस्टिट्यूट में पदस्थ चिकित्सक डॉ. एसएन यादव के पास इलाज के लिए पहुंचा था, जहां चिकित्सक ने उसकी पथरी निकालने की वजह बिना अनुमति के किडनी निकाल ली. जब पीड़ित संतोष गुप्ता को इसकी भनक लगी तो उसके होश उड़ गए.
पीड़ित ने मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की थी. इस मामले की जांच में पाया गया कि बिना डिग्री के ही डॉक्टर बन बैठे एसएन यादव ने घोर लापरवाही बरतते हुए युवक के जीवन के साथ खिलवाड़ किया था. रामपुर चौकी प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ धारा 420, 419 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. मामले की जांच की जा रही है.
Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक