सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari Crime: मोतिहारी में डॉक्टर साहब के संपत्ति को लेकर राजमिस्त्री के फरार होने का मामला सामने आया है. दरअसल जिले के गायत्री नगर में डॉ. अजीत कुमार सिंह के यहां घर पर चुनाई का काम चल रहा था और डॉक्टर साहब की साली साहिबा भी उनके घर पर ही रहती थी.
इस दौरान डॉक्टर की साली को राजमिस्त्री के साथ चुपके-चुपके नैनाचार हो गया, जिसका फायदा उठाते हुए मिस्त्री ने साली की मदद से चोरी छुपे घर के ताले की चाबी बनाया और फिर मौका देखते हुए 12 लाख रुपये के समान को लेकर रफू-चक्कर हो गया.
साली की मदद से बनाया डुप्लीकेट चाबी
बताया जाता है कि डॉक्टर अजीत कुमार किसी फंक्शन में अपने गांव गए हुए थे. इस दौरान घर पर मौजूद उनकी साली ने राज मिस्त्री से घर की पूरे ताले की डुप्लीकेट चाबी बनबा ली और मौका देखते ही घर के 12 लाख की संपत्ति को उड़ा लिया.
घटना को लेकर डॉक्टर ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने शुरू में सुस्ती दिखाई. हालांकि, एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने जब बिंदुवार जांच शुरू की. इस दौरान जब पुलिस ने डॉक्टर की साली से पूछताछ की. पहले तो उसने मामले में कुछ भी बताने से इंकार किया, लेकिन बाद में पुलिस जब उस राज मिस्त्री तक पहुंची, जो घर का काम कर रहा था.
पुलिस की पूछताछ में उसने पूरा राज खोल दिया. उसने बताया कि डॉक्टर की साली और उसके बीच में लव अफेयर का चक्कर था. उसी ने घर के ताले की चाबी बनवाने में मदद की और उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें- ‘मम्मी भाग गई…मम्मी भाग गई’, पति को नाश्ता लाने भेजकर प्रेमी संग फरार हुई 3 बच्चों की मां, स्टेशन पर रोते रहे बच्चे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें