आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. डॉ. सोनी एक ऐसे डॉक्टर हैं, जो शरीर के किसी भी अंग के दर्द को एक्यूपंचर की मदद से एक मिनट में ठीक कर देते हैं. डॉ सोनी की इस उपलब्धि पर कोलंबो में 56वें अन्तर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कांग्रेस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
28 साल के अथक परिश्रम के बाद इस मुकाम को हासिल करने वाले डॉ. सोनी बताते हैं कि कोलंबो में हुए कार्यक्रम में भारत से कुल 21 डॉक्टरों को बुलाया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ से डॉ. सोनी भी शामिल थे। डॉ सोनी ने बताया कि उन्होंने सन् 1993 में एक्यूपंचर में एमडी की डिग्री श्रीलंका के उसी संस्थान से हासिल की थी, जहां उनका सम्मान किया गया है. उन्होंने बताया कि उसी समय वह ठान लिए थे कि चाहे जितना वक्त भी लगे चाहे जितना मेहनत करना पड़े, लेकिन एक बार वह उसी मंच से भाषण देंगे, जिस मंच से वे डिग्री लेते समय दूसरे एमडी के भाषण को सुन रहे थे. आज उस मुकाम को हासिल करने में 28 साल लग गए.
उन्होंने बताया कि आयोजन में भारत से शामिल 21 लोगों में से स्पीकर सिर्फ 3 लोग थे, जिनमें उनके अलावा एक इंदौर से और एक चेनई से थे. उन्होंने उपलब्धि हासिल करने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनको जब भी समय मिलेगा, वे ग्रामीण अंचल में रहने वाले गरीब लोगों के लिए मुफ्त में शिविर चलाएंगे.