नई दिल्ली। दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल में डॉक्टरों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली. डॉक्टरों ने एक नवजात को मरा बताकर पैकेट में पैक कर दिया और उसे परिजनों को सौंप दिया. लेकिन बच्चा जिंदा निकला. जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर को अस्पताल में भर्ती एक महिला ने जुड़वें बच्चे को जन्म दिया. डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे को मृत घोषित करने से परिवार शोक और सदमें में डूबा ही था कि डॉक्टरों ने दूसरे बच्चे को भी मृत घोषित कर दिया.

परिवार की रही सही खुशियां भी मातम में बदल गईं. जिसके बाद डॉक्टरों ने दोनों बच्चों के शव को एक पैकेट में पैक करके शव को परिजनों को सौंप दिया. परिवार वाले दोनों बच्चों के पैकेट में पैक शव को लेकर जब कार से मधुबन चौक तक पहुंचे ही थे कि उन्हें पैकेट के अंदर हलचल महसूस हुई. पैकेट खोलने पर उन्हें बच्चा सांस ले रहा था और हाथ-पैर हिला रहा था. जिसके बाद परिवार वालों ने बच्चों को नजदी के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे की हालत स्थिर बताई वहीं दूसरे बच्चे को मृत ही बताया.

जिसके बाद गुस्साए परिवार वालों ने मैक्स अस्पताल पहुंचे और वहां जमकर हंगाया किया साथ ही शालीमार बाग थाना में अस्पताल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी.