दिल्ली। पूरे देश को कोरोनावायरस के कहर से बचाने में देश के डॉक्टर दिनरात लगे हुए हैं। ऐसे में बेहद शर्मनाक है कि देश में डॉक्टरों पर लगातार हमले किये जा रहे हैं। अब गृहमंत्री इस मामले में कड़ा फैसला ले सकते हैं।

दरअसल, देश में लगातार डॉक्टरों पर हमले हो रहे हैं। ये वो तबका है जो कोरोनावायरस से लड़ाई में फ्रंटफुट पर खेल रहा है। इसके बाद भी लोग डॉक्टरों के साथ बदतमीजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इंदौर, हैदराबाद और दिल्ली की घटनाओं से आहत होकर एम्स आरडीए के अध्यक्ष डॉ. आदर्श प्रताप सिंह और महासचिव डॉ. श्रीनिवास राजकुमार ने गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर डॉक्टरों के लिए सीआरपीएफ सिक्योरिटी की मांग की है।
गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में डॉक्टरों ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए डॉक्टर दिनरात काम कर रहे हैं। इसके बाद भी डॉक्टरोंं के साथ मारपीट और अभद्रता हो रही है। डॉक्टरों ने मांग की है कि उनके परिसरों और अस्पतालों में सीआरपीएफ की सुरक्षा दी जाय। सीआरपीएफ सुरक्षा के बाद डॉक्टर खुद को सुरक्षित महूसस करेंगे। गौरतलब है कि गृहमंत्री डॉक्टरोंं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर काफी संवेदनशील हैं। अब माना जा रहा है वो जल्द इस बारे में कोई कड़ा फैसला ले सकते हैं।