लुधियाना. पंजाब के सरकारी अस्पतालों में आज होने वाली डाक्टरों की हड़ताल टल गई है. पीसीएमएस एसोसिएशन ने होशियारपुर के एसएमओ डा. सुनील भगत पर मरीज के परिजन द्वारा किए गए हमले के विरोध में आज एमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं ठप्प करने का ऐलान किया था लेकिन रविवार को पटियाला में सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह के साथ हुई मीटिंग के बाद एसोसिएशन ने हड़ताल को टाल दिया है.

इसके अलावा होशियारपुर में पीसीएमएस एसोसिएशन की ओर से प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी. रविवार को हुई मीटिंग में सेहत मंत्री ने एसोसिएशन के शिष्टमंडल को बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है. डाक्टर को पायलट वाहन के जरिए तुरंत डीएमसी शिफ्ट किया गया है. इलाज का सारा खर्च सरकार की ओर से उठाया जा रहा है और लुधियाना में डॉ. सुनील के परिवार के ठहरने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

इसके अलावा उन्होंने संगठन को आश्वासन दिया कि सिविल सर्जन व डिप्टी डायरैक्टर रैंक के अधिकारियों की अगुवाई में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर शिकायत निवारण कमेटी बनाई जाएगी. भविष्य में ऐसी कोई भी घटना होने पर अस्पताल का प्रमुख एफआईआर दर्ज करवाने के लिए जिम्मेदार होगा. सभी जिला अस्पतालों में पुलिस चौकी व आऊटसोर्स स्टाफ व सब डिविजनल अस्पतालों व कम्युनिटी हैल्थ सेंटर में आऊटसोर्स स्टाफ के जरिए सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा.

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि नैतिकता की नियमों के अनुसार अस्पताल परिसर में किसी भी तरह की वीडियोग्राफी करने की इजाजत नहीं है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मैडीकल अफसरों के 600 से अधिक रैगुलर व पैरामैडीकल के 1200 से अधिक पदों पर जुलाई या अगस्त तक भर्ती कर ली जाएगी. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. अखिल सरीन ने बताया कि सरकार की ओर से उठाए गए कदमों व दिलाए गए आश्वासन के मद्देनजर आज की हड़ताल को एकजुटता मार्च व गेट रैलियों में बदल दिया गया है.