हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर शहर की स्वच्छता और इस काम के प्रति सफाईकर्मियों की लगन के किस्से अब न्यूयॉर्क के फ़िल्म फेस्टिवल में भी सुनने और देखने को मिलेंगे. दरअसल, युवा फ़िल्म डायरेक्टर स्टेनली हेक्टर इंदौर की महिला सफाईकर्मी इंदिरा पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है. द हीरो विथ इन नामक इस डाक्यूमेंट्री का चयन न्यूयॉर्क इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल के लिए हुआ है. नगर निगम की महिला सफाईकर्मी इंदिरा दीदी बिना अवकाश लिए नारायण बाग इलाके में सफाई का जिम्मा संभालती हैं. महत्त्वपूर्ण बात यह है की इंदिरा दीदी सफाई के साथ नारायण बाग की सड़कों पर रोजाना रंगोली भी बनाती हैं.
न्यूयार्क के लोग भी देंखे दीदी की कहानी
बता दें कि इंदौर शहर चार बार स्वच्छता में नम्बर वन का खिताब हासिल कर चुका है. सफाई के क्षेत्र में शहर को शिखर पर पहुंचाने के पीछे की वजह निगम के कर्मचारियों की जी तोड़ मेहनत है. निगम की एक ऐसी ही मेहनती सफाईकर्मी इंदिरा दीदी की कहानी अब न्यूयॉर्क के इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाई देगी. नार्थ अमेरिका का यह सबसे पुराना फ़िल्म फेस्टिवल है. फेस्टिवल के लिए दुनिया भर की 58 डाक्यूमेंट्री का चयन हुआ है. जिसमें इंदिरा दीदी पर बनाई गई डाक्यूमेंट्री भी शामिल है. युवा फ़िल्म डायरेक्टर स्टेनली हेक्टर ने इस डाक्यूमेंट्री को तैयार किया है.
सड़कों पर खुद के पैसे से बनाती हैं रंगोली
द हीरो विथ इन नामक इस डाक्यूमेंट्री में इंदिरा दीदी का सफाई के प्रति जज्बा और शहर की सड़कों को सुंदरता प्रदान किये जाने का मकसद भी शामिल है. इंदिरा दीदी नारायण बाग इलाके में सफाई का जिम्मा बिना अवकाश लिए संभालती हैं. सुबह 4 बजे से पहले सफाई में जुट जाने के बाद इंदिरा नारायण बाग की सड़कों पर रंगोली बनाती हैं. जिसका पूरा खर्च भी वह स्वयं ही वहन करती हैं. इसी समर्पण लार आधारित इस विचार को शार्ट फ़िल्म के तौर पर प्रदर्शित किया गया है.
रहवासियों के परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं इंदिरा
इंदिरा की लगन से नारायणबाग के रहवासी भी प्रभावित है. रहवासी जब सुबह घर से बाहर निकलते हैं तब उन्हें साफ सड़कों पर सुंदर रंगोली बनी दिखती हैं. यहीं वजह है कि इंदिरा दीदी इस क्षेत्र के रहवासियों के लिए परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं.
इंदिरा के लिए यादगार बना पल
इंदिरा के बारे में जब युवा डायरेक्टर स्टेनली हेक्टर को लगी, तो उन्होंने इस विषय पर डाक्यूमेंट्री बनाने का फैसला लिया. जब यह डाक्यूमेंट्री न्यूयॉर्क फ़िल्म फवेस्टिवल में शामिल हुई तो यह क्षण उनके लिए भी यादगार बन गया.
विश्वभर में बनाई अपनी पहचान
इंदिरा और उनके जैसे कई सफाईकर्मी दिनरात मेहनत पर शहर को सबसे साफ बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. जिसके कारण इंदौर आज सफाई के क्षेत्र में विश्व भर में अपनी पहचान बना चुका है. इंदिरा दीदी जैसी मेहनती सफाईकर्मी का किस्सा जब न्यूयार्क के फ़िल्म फेस्टिवल में दिखेगा तो यह निश्चित ही सभी के लिए गौरव का विषय होगा.
इसे भी पढ़ें ः PMO का फर्जी सलाहकार बन पुलिस अधिकारियों से मिलने पहुंचा बुजुर्ग, शक होने पर खुला राज
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक