रायपुर. राजधानी रायपुर में कुत्ते आमदखोर बन गए हैं. हर दिन बच्चों पर कुत्तों का हमला जारी है. आज फिर रामनगर इलाके में कुत्तों ने 5 बच्चों पर हमला बोल दिया है. जब तक लोग बच्चों को कुत्तों को के हमले से बचा पाते तब कुत्ते 5 बच्चों काट खाए थे. 5 में से 3 बच्चों को तत्काल अंबेडकर अस्पताल लाया गया.  फिलहाल बच्चों का इलाज जारी है. वहीं रामनगर में कुत्तों की आतंक के बाद दहशत का माहौल है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही शंकर नगर इलाके में एक कुत्ते ने मासूम बच्ची पर हमला बोल दिया था. अस्पताल में ले जाने से पहले बच्ची की मौत हो गई थी. इससे पहले भी बीते साल कुत्तों के हमले में दर्जनों शिकार हुए थे. वहीं कुछ बच्चों की मौत भी हुई थी. अब एक बार फिर राजधानी के भीतर कुत्ते आदमखोर बन कर घुमने लगे हैं.