आगरा. रेलवे अब तक बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ ही कार्रवाई करता रहा है. इस बार रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करते हुए बेजुबान मासूम पर जुर्माना ठोंक दिया. यह अनोखा मामला यूपी के आगरा रेलवे स्टेशन का है.

दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से चलकर हैदराबाद जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस आगरा के कैंट स्टेशन पहुंची. इसी दौरान रुटीन चेकिंग पर टीटी जनरल कोच में सफर करने वाले या‌त्रियों का टिकट चेक करने के लिए चढ़े. वो डिब्बे में बैठे यात्रियों का टिकट चेक ही कर रहे थे कि इसी दौरान एक कुत्ता जनरल बोगी में दिखा. कुत्ते के साथ उसका मालिक भी मौजूद था और दोनों हैदाराबाद जा रहे थे. जब टीसी ने कुत्ते के मालिक से कुत्ते का टिकट दिखाने को कहा ​तो मलिक ने बताया कि उसने कुत्ते का टिकट नहीं लिया है. जिस पर टीसी ने बिना टिकट यात्रा करने के आरोप में मासूम कुत्ते पर 2500 रूपये का जुर्माना ठोंक दिया और कुत्ते के मालिक से इस जुर्माने की राशि वसूली. इतना ही नहीं इस राशि के लेने के बाद कुत्ते को जनरल बोगी से उतार कर जीआरपी को सौंप दिया गया. बाद में जीआरपी की मदद से कुत्ते को पार्सल में बुक कर उसके गंतव्य हैदराबाद भेज दिया गया. वैसे इस बेचारे कुत्ते को अपनी पहली ट्रेन यात्रा ही इतनी भारी पड़ेगी इसने सपने में भी नहीं सोचा होगा.

इस कर्रवाई पर सीनियर टीसी शिवकुमार का कहना है कि यात्रा करते समय कुत्ता बिना टिकट पकड़ा गया. हमने कानून के मुताबिक ही कुत्ते के मालिक पर जुर्माना लगाया है.

शिवकुमार,सीनियर टीसी,आगरा रेलवे स्टेशन