Dog Drank Alcohol Video: आपने दारू के नशे में चूर लोगों को अक्सर सड़कों पर गिरते-पड़ते हुए देखा होगा, लेकिन क्या किसी कुत्ते को नशे में शराबियों की तरह लड़खड़ाते हुए देखा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ता दारू पीकर टल्ली हो गया है। हैंगओवर होने के बाद शराबियों की तरह हरकत करते हुए चलने के दौरान बार-बार गिर जा रहा है। वीडियोसोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया हुआ है। लोग वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

Adhai Din Ka Jhopra: अजमेर दरगाह के बाद अब देश के इस प्रसिद्ध मस्जिद को मंदिर और संस्कृत महाविद्यालय होने का दावा, जानें इसकी पूरी कहानी

वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि घरवाले कुछ समय के लिए पालतू कुत्ते को छोड़कर बाहर क्या गए। पीठ पीछे उसने शराब की बोतल से थोड़ी दारू गटक ली। इसके बाद कुत्ते का जो हाल हुआ, उसे देखकर लोगों की हंसी छूट गई। वीडियो में आप देखेंगे की दारू पीने से डॉगी की हालत इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि वह ठीक से दो कदम चल भी नहीं पा रहा है।

Pushpa-2 Release: ‘पुष्पा-2’ रिलीज के दौरान हैदराबाद में हादसा, थिएटर में अल्लू अर्जुन को देखने उमड़े फैन्स, भगदड़ में महिला की मौत, 3 घायल

वहीं कुत्ते की मालकिन फर्श पर पड़ी शराब की एक बोतल को दिखाते हुए कहती है, ये आधी भरी हुई थी अब खाली है। वहीं, किचन के काउंटर टॉप पर वोदका की एक बोतल गिरी हुई मिली, जिसका ढक्कन खुला हुआ था। महिला का कहना था कि कुत्ते ने शायद इसे भी पिया है। इसके बाद वह बड़े प्यार से अपने पालतू कुत्ते को पुचकारती है, तो वह शराबियों की तरह लड़खड़ाकर चलने लगता है।

प्रियंका गांधी की अमित शाह से मुलाकात, बोलीं- वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों के लिए PM ने कुछ नहीं किया, आप उनकी मदद करें- Priyanka Gandhi Meets Amit Shah

मिले चुके हैं 22 लाख व्य़ूज

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर @crazyclips_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, लो भैया, अब कुत्ते भी दारू पीने लगे हैं? खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 22 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन मजेदार टिप्पणियों से भर गया है।

Maharashtra CM Oath Ceremony: शपथ से पहले देवेंद्र फडणवीस ने किए सिद्धिविनायक के दर्शन

लोग जमकर कर रहे फनी कमेंट्स

एक यूजर ने कमेंट किया, मैं तो उसकी चाल पर फिदा हो गया. एकदम बेवड़े की माफिक चल रहा था। दूसरे यूजर का कहना है, डॉगी को हैंगओवर हो गया। तीसरे यूजर ने लिखा, इसमें कुत्ते की कोई गलती नहीं है। मालिक बुरा है, उसने जहां-तहां शराब की बोतलें छोड़ी थीं।

Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण आज, देवेन्द्र फडणवीस तीसरी बार सीएम बनेंगे, शिंदे-अजित पवार डिप्टी सीएम की लेंगे शपथ, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H