मुंबई. फिल्मों में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों दिलों को जीतने वाली हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा लिज़ हर्ले इन दिनों बेहद खास वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. अमेरिका की प्रसिद्ध ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ने लिज़ हर्ले को 2000 पाउंड (करीब 2 लाख रुपए) का मुआवजा दिया है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें ने अमेजन को यह भुगतान लिज़ हर्ले के कुत्ते का एक्सीडेंट करने के चलते देना पड़ा है.

इस बात का खुलासा लिज़ हर्ले की बहन केटी हर्ले ने किया. केटी हर्ले के अनुसार अमेजन डिलीवरी ड्राइवर ने उनके कुत्ते पर कार चढ़ा दी. जिससे कुत्ते का पैर टूट गया और फेफड़े में गंभीर चोट आ गई. हालांकि पशु चिकित्सक ने कुत्ते की जान को बचा लिया है. वहीं लिज़ हर्ले ने अमेजन को सबक सिखाने के लिए मुआवजे की मांग कर डाली.

केटी हर्ले ने आगे बताया कि शुरू में कंपनी ने उन्हें मुआवजा देने से मना कर दिया. लेकिन लिज़ हर्ले ने कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी. इसके बाद अमेजन ने मुआवजा के तौर पर 2000 पाउंड का भुगतान किया.