गाजियाबाद. बेजुबान कुत्ते के साथ हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना गाजियाबाद के टोनिका सिटी थाना इलाके में हुई है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है.

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से कुछ लोग मिलकर एक कुत्ते के गले में फंदा डालकर उसे लटका रहे हैं. उसके बाद कुत्ते के गले में फंदा बांधकर दोनों ओर से खींच रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ते को फांसी पर लटकाकर दर्दनाक मौत दी गई. पुलिस ने जांच शुरू की है. वीडियो 6 महीने पुराना निकला है. बताया जा रहा है कि कुत्ते के बीमार होने पर उसे मारा गया था. ट्रोनिका सिटी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. वीडियो को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने संज्ञान लिया है.

इसे भी पढ़ें – कुत्तों का आतंकः 6 साल की मासूम बच्ची को कुत्तों के झुंड ने नोचा, स्थिति गंभीर

स्वाती मालीवाल ने कहा कि इस वीडियो को देख मन बहुत उदास है. हर दिन पशुओं के साथ बर्बरता बढ़ती जा रही है. मालीवाल ने कहा कि इंसान मानवता खोता जा रहा है. देश में बेज़ुबानों की रक्षा के लिए भी सख़्त क़ानून बनाने की ज़रूरत है. इन दरिंदों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक