दिल्ली। अमेरिका के चुनाव बेहद दिलचस्प होते हैं। पूरी दुनिया की नजर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर लगी है। इस बीच अमेरिका में एक कुत्ता भी चुनाव जीत गया है।

भले ही दुनिया की नजर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर हो लेकिन यहां के एक शहर के लोगों ने अपने मेयर के लिए विल्बर बीस्ट नामक कुत्ते को चुन लिया है। अमेरिका के अखबार के अनुसार, केंटकी में रैबिट हैश के छोटे समुदाय ने फ्रांसीसी बुलडॉग को अपना नया नेता चुना है। रैबिट हैश हिस्टोरिकल सोसाइटी के अनुसार, विल्बर बीस्ट नामक कुत्ते ने 13,143 मतों से चुनाव में जीत दर्ज की है। जो कि काफी आश्चर्यजनक है।

रैबिट हैश हिस्टोरिकल सोसायटी, जो इस शहर का आधिकारिक रूप से संचालन करता है। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों को बताया कि रैबिट हैश में मेयर का चुनाव सपन्न हो गया है। जिसमें विल्बर बीस्ट नए मेयर बन चुके हैं। कुल 22,985 वोट में से उनको 13,143 वोट मिले हैं। जैक रैबिट बीगल एंड पोपी दूसरे और गोल्डन रिट्रीवर तीसरे स्थान पर रहे। दरअसल रैबिट हैश, ओहियो नदी के किनारे एक अनधिकृत समुदाय है। वो 1990 से कुत्ते को अपना मेयर चुनते आ रहे हैं। समुदाय के निवासियों ने हिस्टोरिकल सोसायटी को एक डॉलर का दान देकर अपना वोट डाला।