नारायणपुर. आपने अकसर सुना होगा की कुत्ते बड़े वफादार (loyal dog) होते हैं और उनके वफादारी की कहानी भी सुनी होगी. एक ऐसा ही कुत्ते की वफादारी का जीता जागता उदहारण सामने आया है. यह किस्सा छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले का है.

यहां एक ग्रमीण व्यक्ति अपने दो कुत्तों के साथ जंगल लकड़ी लाने गया था तभी खून के प्यासे 3 भालुओं ने अचानक उसपर हमला (bears attack) कर दिया. तभी वफादार कुत्ते भालुओं से भीड़ गए और अपने मालिक की जान बचाई. घटना के बाद परिजनों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छोटेडोंगर लाया. जहां उसका उपचार जारी है.

bears attack

जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर मुशनार गांव की ये घटना है. ग्रामीण बिजलू राम कश्यप उम्र 28 वर्ष जंगल में अपने वफादार दो कुत्तों के साथ जंगल में बांस के लिए गया हुआ था. तभी अचानक तीन भालुओं ने उसपर हमला कर दिया. अपने मालिक को भालुओं के बीच घिरा हुआ देखकर मालिक को हमले से बचाने के लिए दोनों कुत्ते भालुओं से भिड़ गए और किसी तरह अपने मालिक को शिकार बनने से बचा लिया. लेकिन भालुओं क इस हमले से ग्रामीण बिजलू राम बुरी तरह घायल हो गया. जिसे परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर में भर्ती कराया है. फिलहाल ग्रामीण खतरे से बाहर है और उसका उपचार जारी है.

बताया जा रहा है कि जिन कुत्तों से बिजलू राम की जान बचाई वे कोई घर के पालतू कुत्ते नहीं बल्कि गांव में रहने वाले आवारा कुत्ते है. गांव के लोगों द्वारा दिए गए खानों से उनका गुजारा होता है और लोग कुछ न कुछ उन्हें खाने को देते रहते है. शायद इसी प्रेम की वजह से कुत्तों ने वफादारी का मिसाल पेश किया है.

ये भी पढ़ें-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें