दिल्ली। कोरोना वायरस ने दुनिया में जो तबाही मचाई है। उसका अंदाज लगाना भी मुश्किल है। अब कोरोना संक्रमण की जांच के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग किये जाने की बात कही जा रही हैं। इस कड़ी में अब कुत्ते आपकी जांच के लिए डटेंगे।
दरअसल कम समय में पूल टेस्टिंग और जल्द परिणाम के लिए कई देश अलग अलग तरीके अपना रहे हैं। कहींं ज्यादा लैब सेंटर खोले जा रहे हैं त़ो कहीं सैंपलिंग तेज हो रही है। इन सबके बीच ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए नया तरीका अपनाया जा रहा है। यहां कुत्तों की ट्रेनिंग पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि वो कोरोना संक्रमण का पता लगा सकें।
ब्रिटेन में कोरोना की जांच के लिए कुत्तों को ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां कुत्तों द्वारा कोरोना वायरस को सूँघकर जांचने का तरीका अपनाया जा रहा है। इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है। कोरोना संक्रमितों को सूँघ पर पता लगाने के ट्रायल की जिम्मेदारी लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन, चैरिटी मेडिकल डिटेक्शन डॉग्स और डरहम यूनिवर्सिटी के रिसर्चर को दी गयी है। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेम्स लोगन ट्रायल का नेतृत्व कर रहे हैं। बता दें कि ब्रिटिश सरकार इसके ट्रायल के लिए करीब पांच करोड़ रुपये की धनराशि खर्च करने वाली है। अगर कुत्तों पर किये जाने वाले इस ट्रायल में सफलता मिली तो ये दुनिया के इतिहास में जबरदस्त शोध माना जाएगा। वहीं कई देशों के लिए टेस्टिंग आसान व तेज हो जायेगी। इसके पीछे रिसर्चर का तर्क है कि कुत्ते इंसान से दस हजार गुना ज्यादा तेज सूंघ सकते हैं। जिस वजह से वो आसानी से कोरोना संक्रमण का पता लगा सकते हैं।