Dollar Index Impact on Gold and Silver Prices: कमोडिटी बाजार में शुक्रवार की सुबह निवेशकों के लिए झटका लेकर आई. डॉलर की मजबूती ने सोने-चांदी की चमक फीकी कर दी है. निवेशक जहां सुरक्षित पनाहगाह समझे जाने वाले गोल्ड पर भरोसा करते थे, वहीं अब अमेरिकी करेंसी के मजबूत होने से उसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

ट्रेडिंग सेशन के दौरान एमसीएक्स (MCX) पर सोना ₹208 यानी 0.17% गिरकर ₹1,21,300 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसी तरह चांदी का भाव भी ₹502 यानी 0.34% टूटकर ₹1,48,338 प्रति किलो पर कारोबार करता दिखा.

Also Read This: ‘US-India का रिश्ता खत्म…,’ ट्रंप ने चीन पर कम किया टैरिफ तो बोले एक्सपर्ट, कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति ने जानबूझकर ऐसा किया

Dollar Index Impact on Gold and Silver Prices

Dollar Index Impact on Gold and Silver Prices

ग्लोबल मार्केट में डगमगाया गोल्ड, डॉलर इंडेक्स बना खलनायक

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना कमजोर रुख दिखा रहा है. फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर अनिश्चितता और डॉलर इंडेक्स की बढ़त ने गोल्ड मार्केट में दबाव बढ़ा दिया है. स्पॉट गोल्ड 0.5% गिरकर $4,004 प्रति औंस पर आ गया.

हालांकि इस महीने अब तक इसमें करीब 3.9% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है, लेकिन फिलहाल ट्रेंड नेगेटिव बना हुआ है. वहीं दिसंबर डिलीवरी गोल्ड फ्यूचर्स $4,016.70 प्रति औंस पर स्थिर नजर आ रहे हैं.

अमेरिकी डॉलर अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले तीन महीने के उच्चतम स्तर पर है, जिसके चलते विदेशी निवेशक सोने से दूरी बना रहे हैं. इससे अन्य मुद्राओं में सोना महंगा होता जा रहा है और निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं.

Also Read This: Indegene का बड़ा गेम चेंज! ₹34.99 करोड़ अब टेक्नोलॉजी पर खर्च होंगे, बदला पूरा रोडमैप

कमोडिटी में कहां मिलेगी कमाई का मौका?

बाजार भले ही दबाव में हो, लेकिन समझदार ट्रेडर्स के लिए आज भी कमाई के मौके मौजूद हैं. Prithvi Finmart के विश्लेषक मनोज कुमार जैन ने आज के लिए कुछ महत्वपूर्ण ट्रेड कॉल्स जारी किए हैं.

चांदी (Silver December MCX):

  • खरीद स्तर: ₹1,47,700
  • स्टॉपलॉस: ₹1,45,500
  • टारगेट: ₹1,52,000

कॉपर (Copper November MCX):

  • खरीद स्तर: ₹1,005
  • स्टॉपलॉस: ₹997
  • टारगेट: ₹1,022

विशेषज्ञों का मानना है कि डॉलर के ऊंचे स्तर से गोल्ड और सिल्वर पर दबाव रह सकता है, लेकिन शॉर्ट टर्म में कॉपर और सिल्वर में तकनीकी सुधार की संभावना है.

इन्वेस्टर्स के लिए रणनीति क्या होनी चाहिए? (Dollar Index Impact on Gold and Silver Prices)

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि सोना फिलहाल मुनाफावसूली के दौर में है. इसलिए निवेशकों को लंबी अवधि के नजरिए से छोटे अंतराल पर “Buy on Dips” की रणनीति अपनानी चाहिए. डॉलर इंडेक्स में थोड़ी भी कमजोरी आते ही सोने में तेज रिकवरी की संभावना बन सकती है. वहीं औद्योगिक मांग बढ़ने से कॉपर आने वाले हफ्तों में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.

Also Read This: SEBI के नए नियमों से हिला बैंकिंग सेक्टर, क्या ढह जाएगा तीन दिग्गज बैंकों का दबदबा?