टुकेश्वर लोधी, आरंग. प्रदेश में आदर्श गौठान के रूप में आरंग विधानसभा के बैहार गौठान अपनी पहचान बना चुका है. वहीं, अब बैहार गौठान में बना डोम अचानक गिर गया है. इसी डोम के नीचे गौठान के मवेशियों को रखा जाता है. अच्छी बात तो यह रही की जब यह डोम गिरा तब वहां कोई मवेशी नहीं था. डोम के गिरने से वर्मी कम्पोस्ट खाद और कई पौधों को नुकसान पहुंचा है.

वहीं, डोम गिरने के कारण गौठान के मवेशी को खुले में रखा जा रहा है. इसके अलावा मवेशियों के खाने के लिए भी कोई उचित प्रबंध नही है, वो सड़ा हुआ पैरा खा रहे हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बैहार की सरपंच गीता साहू पर गौठान की व्यवस्था को अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने जिला अस्पताल में चलाया सफाई अभियान, राष्ट्रीय पदाधिकारी के साथ जनप्रतिनिधियों ने लगाया झाड़ू… 

ग्रामीणों के अनुसार गौठान में कई दिनों से गोबर खरीदी बंद है, इसके अलावा महिला स्व.सहायता समूहों के द्वारा गौठान में किए जाने वाले कार्य भी बंद हैं. पिछले साल जुलाई में इसी डोम के नीचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना की शुरुआत की थी.

वहीं, बैहार के उपसरपंच नन्दकुमार यादव ने बताया कि गौठान के हालातों के बारे में उन्होंने कई बार जनपद सीईओ और सरपंच गीता साहू को अवगत कराया है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और इसका नतीजा साफ दिख रहा है. सरपंच के खिलाफ धारा-40 के तहत कार्रवाई की मांग पर जांच कमेटी भी गौठान का दौरा करने आने वाली थी, लेकिन आने के पहले ही गौठान का डोम गिर गया, जो एक साजिश की तरह लग रहा है.

इसे भी पढ़ें – पुरंदेश्वरी के बयान पर भाजपा सह प्रभारी नीतिन नवीन ने दी सफाई, कही यह बात… 

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

इस मामले में जनपद पंचायत आरंग के सीईओ किरण कौशिक ने कहा कि डोम के गिरने की सूचना मिलने पर वे गौठान का मुआयना करने गए थे और जल्द ही डोम का सुधारने का काम पूरा हो जाएगा. वहीं इस डोम की जांच करने के लिए जल्द ही अधिकारियों को भेजा जाएगा. इस मामले में जब हमने ग्राम पंचायत बैहार की सरपंच गीता साहू से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया.