Donald Trump On India-Pakistan ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान युद्ध टालने का श्रेय खुद को दिया है। भारत-पाकिस्तान सीजफायर का क्रेडिट लेते हुए ट्रंप ने दावा किया कि दो परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध मैंने रुकवाया है। ये चार दिन में चौथी बार है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर का क्रेडिट खुद लिया है। हालांकि भारत सरकार पहले ही उनके ऐसे दावों को खारिज कर चुकी है। लेकिन ट्रंप ने अपने सऊदी दौरे के दौरान इस मसले को दोहराकर फिर एक नई बहस छेड़ दी है।
मंगलवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में ट्रम्प ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीजफायर में मध्यस्थता के लिए मैंने काफी हद तक बिजनेस का इस्तेमाल किया। ट्रंप ने इसे एक ‘ऐतिहासिक सीजफायर’ बताया।
सऊदी-अमेरिका इन्वेस्टमेंट फोरम में ट्रंप बोले, ‘मैंने भारत-पाक से कहा कि चलो दोस्तों, एक डील करते हैं। कुछ बिजनेस करते हैं। परमाणु मिसाइलों का व्यापार नहीं करते। बल्कि उन चीजों का बिजनेस करते हैं, जिन्हें आप इतनी खूबसूरती से बनाते हैं।”अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को भी भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट खुद को दिया था। उन्होंने कहा था कि मैंने दोनों देशों को समझाया कि अगर लड़ाई नहीं रोकी तो ट्रेड नहीं करेंगे।
जेडी वेंस और मार्को से कही ये बात
ट्रंप ने इस कथित वार्ता के लिए अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भी धन्यवाद किया। उन्होंने रुबियो की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘मार्को, खड़े हो जाओष तुमने शानदार काम किया। शायद हम दोनों देशों को एक साथ डिनर पर भी भेज सकें.’ ट्रंप ने कहा कि अगर यह संघर्ष नहीं थमता, तो लाखों लोगों की जान जा सकती थी, क्योंकि यह एक छोटे हमले से शुरू होकर लगातार बढ़ रहा था।
भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय राजनयिक को 24 घंटे में देश छोड़ने का दिया अल्टीमेटम
भारत सरकार ने क्या कहा
बता दें कि ट्रंप के दावों पर मंगलवार शाम (13 मई) भारतीय विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस बातचीत में किसी भी प्रकार के व्यापारिक सौदे या शर्तों की चर्चा नहीं हुई है। विदेश मंत्रालय ने यह भी दोहराया कि कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार्य नहीं है। यह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मामला है, और इसमें बाहरी दखल नहीं होना चाहिए।
BJP नेता ने सरेआम कपड़े उतारकर महिला को दिखाया अपना प्राइवेट पार्ट, पीड़िता ने वीडियो रिकॉर्ड किया
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की नीति स्पष्ट है। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इससे जुड़े सभी मुद्दे भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे तौर पर सुलझाए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान गोली चलाएगा, तो भारत भी जवाबी कार्रवाई करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी और पाकिस्तान को पानी नहीं दिया जाएगा। साथ ही पाकिस्तान को सलाह दी कि वह अपनी हरकतें जल्द समझे, वरना उसे इसका नुकसान उठाना पड़ेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक