America की डेमोक्रेट्स हाउस ओवरसाइट कमेटी ने शुक्रवार (12 December 2025) को Sex Offender जेफरी एपस्टीन के एस्टेट से मिली तस्वीरों को जारी किया. इसमें US President Trump, Former President Bill Clinton, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर Bill Gates, पूर्व ट्रेजरी सचिव लैरी समर्स और फिल्म प्रोड्यूसर वूडी एलन समेत कई जानी-मानी राजनीतिक और व्यावसायिक हस्तियां दिख रही हैं. तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप कुछ महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं. इसमें महिलाओं की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है. दूसरी तस्वीर में ट्रंप किसी महिला से बात कर रहे हैं. तीसरी तस्वीर में भी ट्रंप एक महिला के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं, जिसका चेहरा blur किया गया है. दिख रही तस्वीरों में से कोई भी किसी भी व्यक्ति के जरिये कोई आपत्तिजनक अवैध गतिविधि नहीं दिख रही है.

Trump और .Jeffrey Epstein में बहुत सालों से जान-पहचान था पर अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि उनका रिश्ता 2004 के आसपास एपस्टीन की पहली गिरफ्तारी से काफी पहले खत्म हो गया था. ट्रंप ने बार-बार कहना है कि एपस्टीन से जुड़े किसी भी गलत काम में उनका कभी साथ नहीं रहा था. एक अन्य फोटो में बिल क्लिंटन, एपस्टीन और उनकी बहुत समय से साथी रहीं सलेन मैक्सवेल के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाद में एपस्टीन के सेक्स रैकेट मामले में घिसलेन मैक्सवेल को दोषी ठहराया गया था.

Bill Clinton की फोटो पर एक पूर्व राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हैं. एक फोटो में Epstein पूर्व व्हाइट हाउस रणनीतिकार के सामने एक डेस्क के पीछे बैठे हैं. दूसरी तस्वीर में वुडी एलन को डायरेक्ट की कुर्सी पर बैठे हुए एपस्टीन से बात करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि एक अन्य तस्वीर में एलन और बैनन को बातचीत करते हुए कैद किया गया है. एक फोटो में टेक अरबपति बिल  गेट्स और प्रिंस एंड्रयू एक साथ हैं.

डेमोक्रेट कमेटी की सदस्य सीनेटर रॉबर्ट गार्सिया ने इस पर बहुत बड़ी आपति जताई है। अमेरिकी न्यूज चैनल NBC को बताया की अब समय आ गया है कि व्हाइट हाउस के इस लीपापोती को खत्म किया जाए और जेफरी एपस्टीन और उसके ताकतवर दोस्तों के पीड़ितों को न्याय दिलाने का समय आ गया है. ये परेशान करने वाली तस्वीरें एपस्टीन और दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों के साथ उसके रिश्तों को लेकर और भी सवाल खड़े करती हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m