Donald Trump Assassination Attempt: अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमला हुआ है। पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) के बटलर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव-2024 (US President Election 2024) की रैली के दौरान ट्रम्प पर हमलावर ने गोली चला दी। गोली उनके दाहिने कान को स्पर्श करते हुए निकल गई। हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए। इस घटना में रैली में आए एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, एक संदिग्ध हमलावर ढेर, देखें VIDEO और Photo

हमले के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर अपने ऊपर हुए हमले की कहानी सुनाई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में कहा, ‘मैं अमेरिका की सीक्रेट सर्विस और सभी लॉ एन्फोर्समेंट अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई गोलीबारी पर तेजी से एक्शन लिया।

2 सेंटीमीटर की चूक… वर्ना इस वक्त जिंदा नहीं होते डोनाल्ड ट्रंप, जानिए हमले के बाद क्या बोले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति- Donald Trump

ट्रंप ने आगे लिखा कि मैं रैली में मारे गए व्यक्ति के परिवार और गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य व्यक्ति के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। हमारे देश में ऐसी घटना होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। अब तक शूटर के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है, हालांकि उसे मारा जा चुका है। मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी थी। मुझे कान के पास सनसनी महसूस हुई, जिससे मुझे तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गलत है। मैंने महसूस किया कि गोली मेरी त्वचा के पार निकल गई है। बहुत ज्यादा खून बह रहा था, तो मुझे तब एहसास हुआ कि क्या हो रहा है। भगवान अमेरिका की रक्षा करें!’

डोनाल्‍ड ट्रंप पर हुए हमले पर PM Modi ने जताया दुख, कहा- ‘दोस्त पर हमले से…’,- Attack on Donald Trumph

यूएस सीक्रेट सर्विस ने हमलावर को मार गिराया

यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी के अनुसार, घटना स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:15 बजे हुई जब संदिग्ध शूटर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा, ‘यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने हमलावर को मार गिराया। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप सुरक्षित हैं। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की जांच चल रही है और सीक्रेट सर्विस ने एफबीआई को इस बारे में सूचित कर दिया है।

अयोध्या के बाद बद्रीनाथ और हरिद्वार में भी BJP क्लीन बोल्ड, लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा उपचुनाव में भी मुरझाया कमल…. इन सीटों पर मिली करारी हार- Assembly By-Election Result

ट्रम्प अस्पताल से डिस्चार्ज हुए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प अस्पताल से निकल चुके हैं, जहां उन्हें कान में गोली लगने के बाद भर्ती कराया गया था। ट्रम्प अब कहां जा रहे हैं, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है। इस रैली के बाद उनका न्यू जर्सी स्थित अपनी प्रॉपर्टी बेडमिंस्टर जाने का कार्यक्रम था। ट्रम्प को रविवार को विस्कॉन्सिन के मिलवॉकी भी जाना है। यहां सोमवार को रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की शुरुआत होनी है।

8 साल की बच्ची से गैंगरेपः छठी क्लास के तीन छात्रों ने वारदात को दिया अंजाम, सबूत मिटाने को शव नहर में फेंका, Nandyala 8 Year Old Girl Gangraped

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H