Donald Trump Meets India Enemy Turkey And Pakistan: UNGA की बैठक के लिए दुनिया भर के नेता अमेरिका पहुंचे हैं। ऐसे में कई नेताओं से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ओवल ऑफिस में मुलाकात कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप पिछले 24 घंटे में भारत के दो दुश्मन देशों पाकिस्तान और तुर्किए के साथ मुलाकात कर चुके हैं। गुरुवार को ट्रंप ने ओवल ऑफिस में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोआन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से मुलाकात की।
ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को महान नेता बताया है। बैठक के बाद ट्रंप ने आसिम मुनीर को ‘ग्रेट गॉय’ कहा। वहीं उन्होंने तुर्किए के साथ एक न्यूक्लियर डील साइन की। ट्रंप के दोनों ही कदम भारत के लिए चिंता का सबब बन सकते हैं, क्योंकि दोनों ही देशों से भारत के अच्छे रिश्ते नहीं है। साथ ही रूसी तेल और टैरिफ को लेकर भी भारत और अमेरिका के रिश्ते तल्ख है।
तुर्की के ऊर्जा मंत्री अलपर्सलान बायरकटर ने गुरुवार को व्हाइट हाउस से बाहर आने के बाद मीडिया को बताया कि अमेरिका और तुर्की ने स्ट्रेटेजिक सिविल न्यूक्लेयर डील पर साइन किए हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एर्दोआन के साथ बैठक के बाद एक बड़ी घोषणा की बात कही थी। यह कदम तुर्की के लिए एक जीत माना जा रहा है, क्योंकि पिछले डेमोक्रेटिक प्रशासन राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन को इतनी तर्जी नहीं दी गई थी।
रूस से तेल खरीद बंद करने का आग्रह
राष्ट्रपति ट्रंप ने तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोआ नपर रूस से तेल खरीद बंद करने का दबाव डाला है। ट्रंप ने कहा था कि वह एर्दोआन को F-35 जेट प्रोग्राम में फिर से शामिल करने पर विचार करेंगे। साथ ही जोर दिया कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वह हमारे लिए कुछ करने जा रहे हैं या नहीं। तुर्की के रूस के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं और वह नाटों सदस्य भी है। ऐसे में ट्रंप एर्दोआन को यूक्रेन युद्ध खत्म करने में एक खास सहयोगी के रूप में देख रहे हैं।
शहबाज और मुनीर को कह दिया ग्रेट लीडर
डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ओवल ऑफिस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की। इस मुलाकात में शरीफ के साथ पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर भी मौजूद थे। ट्रंप ने इससे पहले मुनीर को लंच पर व्हाइट हाउस बुलाया था। इस मुलाकात में विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों मेहमानों को महान नेता कहा. ट्रंप की इस टिप्पणी से समझा जा सकता है कि अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते ट्रंप प्रशासन में मजबूत हो रहे हैं।
कश्मीर मुद्दे में दखल नहीं देगा अमेरिका
वहीं व्हाइट हाउस के अधिकारी ने बताया कि ट्रंप को भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। बता दें, पाकिस्तान लंबे समय से कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाता आया है और भारत इस मुद्दे को द्विपक्षीय बताता है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक