नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद का चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. इसके मुताबिक ट्रंप एक और बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं. राजनीतिक करियर में बड़ी हार झेलने के कुछ घंटों बाद पता चला है कि उनका परिवारिक जीवन भी मुश्किल में है.

ट्रंप प्रशासन के एक पूर्व सहयोगी के दावे के अनुसार, मेलानिया ट्रंप बस इंतजार कर रही हैं कि कब ट्रंप ऑफिस से बाहर हों और वे उन्‍हें तलाक दें.

एक बेडरूम में नहीं सोते थे ट्रंप दंपत्ति

संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की वरिष्‍ठ सलाहकार के तौर पर नियुक्‍त की गईं उनकी पूर्व सहयोगी स्टेफनी वोल्कॉफ ने ये दावा किया है. उन्‍होंने तो यहां तक कहा है कि व्‍हाइट हाउस में ट्रंप दंपत्ति के बेडरूम भी अलग-अलग थे और उनकी शादी एक सौदा थी.

वहीं एक अन्य पूर्व सहयोगी ओमारोजा मैनिगॉल्ट न्यूमैन ने दावा किया कि कपल की 15 साल की शादी खत्म हो गई है. उन्‍होंने कहा, ‘मेलानिया हर गुजरता मिनट गिन रही हैं कि ट्रंप ऑफिस से बाहर हों और वह उनसे तलाक लें.’

मेलानिया ट्रंप के बारे में कहा जाता है कि 2016 में जब उनके पति की जीत हुई, तो वे रो पड़ीं थीं क्‍योंकि उन्‍हें उम्‍मीद नहीं थी कि वे जीतेंगे. मेलानिया से जुड़ा ये दावा खुद उनके दोस्‍तों ने किया था.  50 साल की मेलानिया ने कहती रही हैं कि उनके और उनके पति ट्रंप (74) के बीच के रिश्‍ते बहुत अच्‍छे हैं.

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का अपनी दूसरी पत्‍नी मार्ला मेपल्स के साथ समझौता हुआ है कि वह उनसे जुड़ी ना कोई पुस्तक प्रकाशित कर सकती हैं, ना ही कोई इंटरव्‍यू दे सकती हैं. ऐसा लगता है कि मेलानिया को भी ऐसी ही चुप्‍पी साधने के लिए सहमत होना पड़ा है.

ऐसे शुरू हुई थी दोनो की लव स्टोरी

ट्रंप और मेलानिया ट्रंप की लव स्टोरी साल 1998 में शुरू हुई. उस वक्त डोनाल्ड ट्रंप 52 साल के थे और मेलानिया 28 साल की थीं. उन दिनों न्यूयॉर्क में फैशन वीक चल रहा था जिसके बाद टाइम्स स्क्वेयर के किटकैट क्लब में एक पार्टी आयोजन किया जाना था. इस पार्टी में ट्रंप और मेलानिया दोनों शामिल हुए. दोनों की नजरें चार हुईं और दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, फिर क्या साल 2004 में ट्रंप ने मेलानिया को 1.5 मिलियन डॉलर की डायमंड रिंग पहनाकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया. जिसके बाद 22 जनवरी 2005 को दोनों ने शादी कर ली थी.