मुंबई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप आगरा आएंगी या नहीं, इसे लेकर अब तक केवल कयास ही लगाए जा रहे थे, लेकिन अब इसकी औपचारिक पुष्टि हो गई है. ट्रंप और मेलेनिया के अब तक के तय कार्यक्रम के मुताबिक वे आगरा आएंगे और करीब 2 घंटे तक ताज का दीदार भी करेंगे.
https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/545944689343540/
लेकिन इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ ताजमहल की खूबसूरती तकरीबन एक घंटे तक निहारेंगे. जानकारी के मुताबिक ट्रंप का एयरफोर्स वन विमान सोमवार शाम 4:45 पर यहां खेरिया हवाई अड्डे पर उतरेगा, जहां उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगे.
यहां से ट्रंप का काफिला होटल अमर विलास के लिए रवाना होगा. ट्रंप और मेलानिया गोल्फ कार्ट से अपराह्न् 5.15 बजे ताजमहल पहुंचेंगे. ताज में ट्रंप और मेलानिया पूर्वी गेट से प्रवेश करेंगे. ताज में तीन गेट हैं, तीनों गेट लाल पत्थर के बने हैं.
ट्रंप, मेलानिया ताज के अंदर वाहन से जाएंगे. वे जिलूखाना या फोरकोर्ट में उतरेंगे. ये रॉयल गेट के ठीक सामने हैं. यहां वर्ष 2000 से पहले तक आम लोगों को भी वाहन ले जाने की अनुमति थी और 1980 तक वाहनों की पार्किं ग यहीं होती थी. जिलूखाना में चारों ओर 128 कमरे बने हैं. फोरकोर्ट के बाद ट्रंप और मेलानिया ताज के मुख्य प्रवेश द्वार में प्रवेश करेंगे. रॉयल गेट में प्रवेश करते ही दम्पति को ताज की पहली झलक मिलेगी. लाल पत्थरों के साथ सफेद संगमरमर से बना यह गेट दक्षिणी दिशा में है.
https://www.facebook.com/lalluramnews/photos/a.139403963271103/631049550773206/?type=3&theater