Donald Trump Kill Threat: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी गई। सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट करने के खिलाफ सीक्रेट सर्विस एजेंसियां तुरंत एक्टिव हुई और फ्लोरिडा के शैनन एटकिंस को गिरफ्तार कर लिया। 46 वर्षीय एटकिंस ने सोशल मीडिया पर कई धमकी भरे पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को निशाना बनाया था। इसके बाद FBI और सीक्रेट सर्विस ने तुरंत आरोपी को ढूंढ निकाला।

गुलाबी साड़ी वाली ‘भाभी जी’ का स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस, दूध सी सफेद कमर दिखाते हुए लगाए जोरदार ठुमके, खूबसूरती ऐसी कि आइना भी शर्मा जाए, वीडियो को देखने के बाद अपने सभी क्रश को जाएंगे भूल

शैनन एटकिंस पर ड्रग रखने का आरोप है। इसके अलावा उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह आरोप दूसरी डिग्री का अपराध माना जा रहा है। अब यह सीक्रेट सर्विस तय करेगी कि एटकिंस पर संघीय आरोप लगाए जाएंगे या नहीं।

‘मेरी शादी टूट गई, मैं दुल्हन को…,’ सैफ अली खान अटैक मामले में दुर्ग से हिरासत में लिए गए युवक का छलका दर्द, कहा- जिंदगी बर्बाद हो गया

शैनन एटकिंस ने सोशल मीडिया पर किए गए अपने पोस्ट को लेकर दावा किया कि वह मजाक कर रहा था, लेकिन वेस्ट पाम बीच के पुलिस प्रमुख टोनी अराउजो ने कहा, “यह कोई मजाक नहीं है। आज के माहौल में ऐसी बातें कहना खतरनाक हो सकता है। पुलिस ने उसके कई अन्य सोशल मीडिया पोस्ट भी पेश किए, जिसमें एक पोस्ट में लिखा था, “इतिहास खुद को दोहराता है। हमारे यहां सालों से कोई हत्या नहीं हुई है।

ट्रंप के सामने सीना तान खड़ा हो गया छोटा सा देश… अमेरिका ने प्रवासियों से भरे दो मिलिटरी प्लेन कोलंबिया भेजे, राष्ट्रपति पेट्रो ने लौटाए, USA ने लगाया इमरजेंसी टैरिफ तो झुका

जानिए कब का है मामला

द सन यूएस की रिपोर्ट के मुताबिक शैनन एटकिंस के फेसबुक अपडेट में ट्रंप के शपथग्रहण से एक दिन पहले एक पोस्ट में लिखा था, “अमेरिका को बचाने के लिए सिर्फ एक गोली चलाने की जरूरत है। पुलिस ने कहा कि यह पोस्ट एटकिंस की गिरफ्तारी का प्रमुख कारण बनी। शुक्रवार रात को उसे फ्लोरिडा के पाम बीच के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से कोकीन के तीन बैग भी मिले।

“कभी दुर्गा पूजा, कभी लक्ष्मी पूजा और कभी सरस्वती पूजा, फिर यह सब?”… बेटियों की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की आइना दिखाने वाली टिप्पणी, जानें क्या है पूरा मामला

FBI और सीक्रेट सर्विस का हाई अलर्ट
यह मामला खास तौर पर FBI और सीक्रेट सर्विस के लिए संवेदनशील है, क्योंकि पिछले साल भी डोनाल्ड ट्रंप को मारने की दो बार नाकाम कोशिश की जा चुकी है। इसके चलते FBI और सीक्रेट सर्विस ट्रंप की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर हैं।

‘जन्नत’ की सैर अब वंदे भारत एक्सप्रेस से… दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरी Kashmir 1st Vande Bharat Express, वीडियो देखकर आपका दिल भारतीय होने पर करेगा ‘गर्व’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m