Donald Trump threat India: अमेरिकी राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप पद संभालते ही ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। कनाडा-मेक्सिको और पनामा को धमकी देने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत 11 देशों को धमकी दी है। अमेरिका (America) राष्ट्र्पति ने पद संभालते ही ब्रिक्स (BRICS) देशों को एक बार फिर से धमकी दी है। उन्होंने ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ (100 percent tariff) लगाने की बात कही है। अगर ट्रंप की धमकी सही साबित होती है तो यह ब्रिक्स देशों के लिए बड़ी मुसीबत साबित होगी। वहीं, ट्रंप की इस धमकी से भारत भी इसके लपेटे में आ जाएगा। ब्रिक्स देशों के समूह में इस वक्त ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।
बता दें कि इससे पहले 20 जनवरी को सत्ता संभालते ही सत्ता संभालते ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ का ऐलान किया था। ट्रंप ने कहा कि कनाडा और मैक्सिको पर 1 फरवरी से संयुक्त राज्य अमेरिका 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाएगा। वहीं इस आदेश के बाद उन्होंने एक ऐसी बात कही है, जिससे एक साथ 11 देशों में खलबली मच गई है। इन देशों में भारत और चीन का नाम शामिल है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्रिक्स देशों के समूह को धमकी देते हुए कहा है कि अगर ब्रिक्स अमेरिका विरोधी नीतियां लाता है तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे और वे खुश नहीं रह पाएंगे। ट्रंप ने कहा कि इन देशों ने अमेरिका के हितों के विपरित कई चीजें करने की कोशिश की, अगर ये देश आगे भी ऐसा करते रहते हैं तो फिर उनके साथ जो होगा उसके बाद वे देश खुश नहीं रह पाएंगे।
BRICS देशों को डोनाल्ड ट्रंप ने दी खुलेआम धमकी
दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स (BRICS) देशों को खुलेआम एक धमकी दे दी है। सोमवार (20 जनवरी) को शपथ लेते ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि स्पेन समेत ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ लगाया जा सकता है। उब्रिक्स में इस वक्त 10 देश शामिल है, जिनमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल है। स्पेन ब्रिक्स का भाग नहीं है। इसके बावजूद स्पेन डोनाल्ड ट्रंप के रडार में है।
डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने दिसंबर में भी ब्रिक्स देशों को धमकी दी थी। ट्रंप ने कहा था कि अगर ब्रिक्स देशों ने अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने का प्रयास किया तो वे उन पर 100 फीसदी टैरिफ लगा देंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक