हैदराबाद। आज से हैदराबाद में ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट शुरू होने जा रही है. इसमें शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका हैदराबाद पहुंच चुकी हैं. ये समिट 3 दिन तक चलेगी. इवांका इस समिट में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रही हैं. समिट की थीम है- ‘वुमन फर्स्ट एंड प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल‘.
इवांका ‘वुमन आंत्रप्रेन्योरियल लीडरशिप’ सब्जेक्ट पर स्पीच देंगी. इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस दौरान केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी और इवांका के बीच करीब 20 मिनट की मुलाकात भी होगी.
बता दें कि आज तड़के 3 बजे इवांका हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचीं. यहां से वे ट्राइडेंट होटल गईं. उनका स्वागत भारत में अमेरिकी एंबेसडर केन्नथ जस्टर, अमेरिका में भारत के एंबेसडर नवतेज सरना और केंद्र और तेलंगाना सरकार के अधिकारियों ने किया.
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर होंगी शामिल
17 साल बाद भारत के लिए मिस वर्ल्ड का खिताब लेकर लाईं मानुषी छिल्लर भी इस समिट में हिस्सा लेंगी. वे ‘दी फीमेल इन्फ्लुएंसर: एडवांसिंग वुमन्स अपॉर्च्युनिटीज इन द मीडिया इंडस्ट्री’ सब्जेक्ट पर सेशन को एड्रेस करेंगी.
मिताली राज, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और भारतीय बैडमिंटन टीम के चीफ नेशनल कोच पी गोपीचंद ‘द बिजनेस ऑफ विनिंग एट स्पोर्ट्स आंत्रप्रेन्योरशिप’ पर होने वाले सेशन में बोलेंगे. तेलुगु एक्टर रामचरण तेजा और अदिति राव हैदरी भी इस समिट में शामिल होंगे.