रायपुर. राजधानी के जाने माने डॉक्टर सुनील खेमका को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली. यह धमकी विदेश के एक डॉन ने दी है. जिसके बाद इस मामले की शिकायत थाने में की गई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने खेमका की सुरक्षा बढ़ा दी है साथ ही धमकी देने वाले डॉन की भी तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार के डॉ सुनील खेमका जो की नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उनके पास 7 मार्च को थाईलैंड से फोन आया था. जिसमें खेमका से फिरौती की मांग की गई और पैसे न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. सूत्रों की माने तो फोन करने वाला व्यक्ति थाईलैंड का डॉन है.
धमकी मिलने के बाद डॉ खेमका ने इस मामले की शिकायत देवेन्द्र नगर थाने में की है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खेमका की सुरक्षा बढ़ा दी है साथ ही थाईलैंड के डॉन की खोजबीन के लिए पुलिस टीम को भी लगा दिया गया है.
वहीं मामले के प्रकाश में आने के बाद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने इस प्रकरण से जुड़े अपराधियो का नाम सार्वजनिक करते हुए उन्हें तत्काल गिरफ्तार किये जाने की मांग की है. इसके लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने पुलिस अधीक्षक रायपुर को पत्र भी लिखा है. नितिन भंसाली ने कहा कि राजधानी अपराधियों का गढ़ बन गया है. इस तरह के प्रकरणों से राजधानी का माहौल दूषित हो रहा है और संभ्रांत परिवार के लोग भयभीत हैं.