नीलम राज शर्मा,पन्ना| बारिश के दिनों में ग्रामीण इलाकों में सांप निकलना आम बात है. सांप काटने की घटनाएं भी इस मौसम में ज्यादा आती है, पन्ना जिले से खबर है कि एक महिला को सांप ने काटा, जिसके बाद उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर गए. पर वहां कुछ बुध्दिजीवी लोग पहले से मौजूद थे, जिन्होंने उपचार के पहले घंटों झाड़फूंक किया, इसी बीच महिला की तबीयत और बिगड़ते चली गई.
पन्ना कोतवली थाना के अंतर्गत जिला चिकित्सालय प्रांगण की ये घटना है. महिला व्हीलचेयर में बैठ कर तड़प रही थी. पर इन बुध्दिजिवीयों ने जिला चिकित्सालय के गेट के पास बिठा कर झाड़फूंक किया. इतना ही नही जब मीडिया के लोग वहां पहुंचे तो ये बुध्दिजीवी वहां से भागते नजर आए.
गुन्नौर के ग्राम बसोरा में रहनी वाली पार्वती चौधरी नामक महिला जिसे बीती रात सांप ने काटा था. परिजन इलाज कराना छोड़ झाड़फूंक के चक्कर में पड़ गए. जब वहां मीडिया पहुंची तो झाड़फूंक करने वालों के साथ साथ परिजन भी भागते नजर आए.
वीडियो में महिला की स्थिति स्पष्ट देखी जा सकती है. महिला व्हीलचेयर पर बैठकर तड़प रही है. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सांप काटने पर क्या करे?
विशेषज्ञ ये सलाह देते है कि सांप के डंसने पर झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास में न पड़कर अस्पताल जाकर तुरंत इलाज कराएं. झाड़फूंक के चक्कर में पड़ कर समय खराब न करें. अस्पताल में स्नेक बाइक के टीके एंटी वेनीन समेत कई इलाज उपलब्ध होते है जो तुरंत सांप के जहर को कम करने का काम करते है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक