हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद ओंकारेश्वर स्थित ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोले दिए गए हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा नदी में स्नान कर मंदिर पहुंचे और ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए।
ग्रहण समाप्ति के बाद मंदिर परिसर का शुद्धिकरण किया गया। दोनों ही मंदिरों के कर्मचारियों ने सबसे पहले विमान नर्मदा के पवित्र जल से पूरे मंदिर परिसर को धोया। इसके बाद मुख्य पुजारी ने भगवान का नर्मदा जल से स्नान कराकर विशेष पूजन-अर्चन आरती एवं शुद्धिकरण किया।
ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण पर ओंकारेश्वर मंदिर में बदली व्यवस्था, श्रद्धालुओं को इन नियमों का करना होगा पालन
पूजन के बाद मंगल आरती संपन्न हुई और इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए। ग्रहण की समाप्ति के बाद से ही श्रद्धालुओं का तांता मंदिरों में लगा रहा। आस्था और श्रद्धा के इस अद्भुत दृश्य में भक्तों ने मां नर्मदा से आशीर्वाद लेकर भगवान शंकर का जलाभिषेक किया और मंगलकामना की।
ये भी पढ़ें: 1.25 करोड़ भक्त और 30 करोड़ दान… महाकाल मंदिर में बना नया रिकॉर्ड, सावन-भादौ में श्रद्धालुओं और चढ़ावे में हुई बढ़ोतरी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें