IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. वहीं दूसरा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

दिल्ली कैपिटल्स की हालत और भी ज्यादा खराब है. दिल्ली का यह पांचवां मैच होगा. उसे अपने शुरूआती चारों मैच में हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली को पहले मैच में लखनऊ, दूसरे में गुजरात, तीसरे में राजस्थान और चौथे में मुंबई से हार मिली थी. RCB की टीम का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए 29 मुकाबलों में RCB ने 17 जीते हैं और दिल्ली के हिस्से 10 जीत आई है. पिछले तीन मुकाबले भी RCB के नाम ही रहे हैं. ऐसे में आंकड़े भी RCB का पलड़ा भारी बता रहे हैं.

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, माइकल ब्रेसवेल, सोनू यादव.

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडेय, यश धुल, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या और मुस्तफिजुर रहमान.
इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार, अमन खान, सरफराज खान, ईशांत शर्मा.