Double Murder in Meerut. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के बाद अब मेरठ में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. खरखौदा इलाके के गांव पांची में डबल मर्डर की वारदात हुई. झांकियों में काम करने वाले दो युवकों के शव दिल्ली-हापुड़ हाईवे कैली अंडरपास से सौ मीटर दूर बाग में पड़े मिले.

मौके पर मिले मोबाइल में मिले नंबर के आधार पर एक युवक की पहचान बिजौली गांव निवासी मनोज (18) पुत्र नरेश नाई और दूसरे की पहचान नरहाड़ा गांव निवासी मोंटी (20) पुत्र तिलक जाटव के रूप में हुई. एडीजी डीके ठाकुर, आईजी नचिकेता झा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. वारदात के खुलासे को पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं.

इसे भी पढ़ें – Ghaziabad Double Murder : संपत्ति के लिए बेटे ने मां और भाई का किया कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

Double Murder in Meerut

कैली गांव के कुछ ग्रामीण बुधवार शाम करीब पौने छह मेरठ-हापुड़ हाईवे पर अंडरपास से 100 मीटर दूर बाग के पास चकरोड से निकले तो दो युवक पड़े हुए थे. उन्होंने बाग की रखवाली करने वाले सुरेंद्र को बुलाकर दिखवाया तो दोनों युवक मृत थे. खरखौदा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. कुछ ही देर में पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक