शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ सीमा से गुजरने वाली कई ट्रेने कुछ दिनों के लिए प्रभावित रहेंगी. पूर्व तट रेलवे संबलपुर रेल मंडल के संबलपुर और टिटलागढ़ में सेक्शन दोहरीकरण का  कार्य किया जा रहा है. जिस कारण 8 दिन तक अपग्रेडेशन कार्य किया जाना है. इस वजह से ओडिशा के इन स्टेशनों से गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित रहेंगी.
दरअसल बरपाली-डुंगरीपाली रेलवे स्टेशनों की बीच दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिस वजह से 9 मई से 15 मई तक अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा. जिससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में गाड़िया रद्द रहेगी.
ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी. गर्मी के सीजन में इस रुट से गुजरने वाली ट्रेन के प्रभावित होने से यात्रियों को खासा परेशानी होने वाली है. दरअसल छत्तीसगढ़ में ओडिशा के टिटलागढ़ स्टेशन में दोहरीकरण का काम चल रहा है.