अभिषेक सेमर, तखतपुर. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण एक ही गांव के एक दर्जन से अधिक ग्रामीण डायरिया की चपेट में आ गये हैं. डायरिया की चपेट में आये इन ग्रामीणों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामला जिले के तखतपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सोनबंधा का है. जहां बीते दिन दूषित पानी पाने के कारण अचानक लोग बीमारी की चपेट में आ गये. ग्रामीणों ने डायरिया की चपेट में आए बीमारों को शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये. जहां भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है. अचानक इस बीमारी गांव में भय का माहौल पसर गया है.
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के बाद सभी पेयजल के श्रोतों का पानी दूषित हो जाता है. जिस पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रसायन का वितरण किया जाता था. मगर इस वर्ष कीटनशाक रसायन का अभी तक वितरण नहीं किया गया.
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कई दफा मौखिक रुप से बोला गया. लेकिन अधिकारियों के लाचार रवैये से अचानक परेशानी का समाना करना पड़ा. बीमारी की जानकारी देने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारिय़ों ने संज्ञान में नहीं लिया.