रायपुर।पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने जोगी कांग्रेस को तगड़ा झटका तब दिया है जब जोगी जाति के मामले में घिरे हुए हैं.  एयरपोर्ट पर धृतलहरे कांग्रेस के प्रभारी महासचिव बीके हरिप्रसाद को लेने पहुंचे. धृतलहरे जोगी कांग्रेस में उपाध्यक्ष थे. यहीं पर शैलेष पांडेय के विधिवत रुप से कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की गई.

शैलेष बिलासपुर के कद्दावर समाजसेवी हैं. दोनों नेताओं का फूलमाला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया गया. शैलेष ने कल बिलासपुर में कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था. आज उनके कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर दिया गया. शैलेष के कांग्रेस में शामिल होने की ख़बर सबसे पहले लल्लूराम डॉट कॉम ने बताई थी.

इस मौके पर बीके हरिप्रसाद ने कहा कि धृतलहरे की यह घर वापसी है। जबकि जबकि शैलेश के कांग्रेस आने से बिलासपुर में पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि उनकी भूमिका वक्त और जरूरत के हिसाब से नहीं होगी।

वहीं शैलेश ने कहा कि वह खानदानी कांग्रेसी हैं और कुल सचिव के पद से इस्तीफा देकर पूरी तरह से पार्टी के लिए काम करेंगे।