शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में IPS अधिकारियों को स्पेशल डीजी, एडीजी, आईजी और डीआईजी बनाए जाने को लेकर पदोन्नति समिति की मंत्रालय में बैठक हुई। प्रमोशन को लेकर हुई DPC बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान के साथ डीजीपी सुधीर सक्सेना मौजूद रहे। अगले माह आईपीएस अफसर के पदोन्नति के आदेश जारी होंगे, इससे पहले यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। 

इलाज के अभाव में प्रसूता की मौत: जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने, तीन दिन के भीतर दूसरी मौत  

DPC की इस बैठक में 91 बैच के पांच IPS अधिकारियों को ADG से स्पेशल डीजी पद पर पदोन्नति करने पर सहमति बनी है। इसी तरह 99 बैच के अधिकारियों को एडीजी बनाया जाएगा। वही 2006 बैच के अफसर आईजी बनेंगे तथा 2009 और 2010 बैच के IPS अधिकारियों को डीआईजी बनाया जाएगा। वहीं 2011 बैच के अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 91 बैच के वरुण कपूर,उपेंद्र जैन, आलोक रंजन, प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव और योगेश मुदगल को स्पेशल DG बनने पर सहमति हो गई है।

PM मोदी के बाद कमलनाथ का डीपफेक VIDEO वायरल: कांग्रेस नेता की शिकायत पर केस दर्ज, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच 

सूत्रों से पता चला है कि 2006 बैच के रुचि वर्धन मिश्रा, चंद्रशेखर सोलंकी, एन चित्रा, अनिल कुशवाहा, आरएस परिहार, राजेश हिंगणकर, अंशुमान सिंह, मनीष कपूरिया, अरविंद सक्सेना, मिथिलेश शुक्ला और अनुराग शर्मा के नाम आईजी पद के लिए विचार में लिए गए हैं। वहीं DIG पद के लिए जिन अफसरों के नाम पर सहमति बनी है उनमें साकेत पांडे, अमित सांघी ,तुषार कांत विद्यार्थी, सत्येंद्र शुक्ला, वीरेंद्र सिंह, प्रशांत खरे, अतुल सिंह,मनीष अग्रवाल, आबिद खान, आशुतोष प्रताप सिंह, मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, निमिष अग्रवाल और सिद्धार्थ बहुगुणा के नाम सम्मिलित हैं। यह सभी अधिकारी 2009 और 2010 बैच के IPS हैं। 

Mantralaya_Vallabh_Bhavan_Bhopal-1-1-1

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus