औद्योगिक शहर में पार्किंग की दिक्कत है. इससे लोगों को निजात दिलाने की कोशिश शुरू हो गई है. शहर के गांधी पार्क में तीन फ्लोर की बहुमंजिली पार्किंग बनाने की कवायद की (Rudrapur Parking News) जा रही है. ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) की ओर से पार्किंग के लिए साठ करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर ली गई है.

शहर में पार्किंग न होना सबसे बड़ी समस्या है. इसी कारण मुख्य बाजार में आए दिन जाम लगा रहता है. कुछ लोग नेशनल हाईवे के किनारे ही गाड़ियां खड़ी कर बाजार में शॉपिंग करने चले जाते हैं. तो कई लोग गांधी पार्क में ही गाड़ियां खड़ी कर देते हैं. इसीलिए जिला प्रशासन ने भी गांधी पार्क में बड़ी पार्किंग की योजना बनाई.

आरडब्ल्यूडी के अभियंताओं ने 346 वाहन क्षमता की तीन फ्लोर पार्किंग, पार्किंग के नीचे 84 दुकानें और स्ट्रीट फूड्स के लिए वेंडिंग जोन प्रस्तावित किया है. इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। इस इमारत में लोगों की सहूलियत के लिए लिफ्ट की सुविधा भी होगी.