रायपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय आयुष विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्ति विवाद को राज्यपाल ने आखिर खत्म कर दिया. विश्वविद्यालय की कुलाधिपति और राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल पूर्णकालिक कुलपति की नियुक्ति कर दी है. पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉ. एके चंद्राकर आयुष विवि के नए कुलपति बनाये गए हैं. डॉ. एके चंद्राकर की नियुक्ति प्रभारी कुलपति डॉ आभा सिंह को हटाकर की गई है.

आपको बता दें कि डॉ आभा सिंह पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह की पत्नी है. वही मेडिकल कॉलेज में वो डॉ एके चंद्राकर की जूनियर है. लेकिन 2018 में जब आयुष विवि के तत्कालीन कुलपति डॉ जीबी गुप्ता रिटायर्ड हुए तो तत्कालीन रमन सरकार में सीनियर डॉ एके चंद्राकर के रहते उनकी जगह जूनियर डॉ आभा सिंह को प्रभारी कुलपति बना दी गई थीं.
जबकि डॉ एके सिंह सीनियर के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा संचालक थे. लेकिन तत्कालीन मुख्य सचिव अजय सिंह ने अपने प्रभाव के बूते सीनियर की जगह जूनियर अपनी पत्नी को प्रभारी कुलपति बनवाने में कामयाब हो गए थे.