रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गणेश कौशिक के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने आज यहां जारी शोक संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र स्वर्गीय डॉ. कौशिक ने राज्य में संस्कृत भाषा और साहित्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वह संस्कृत साहित्य के प्रकाण्ड विद्वान थे. कवर्धा जिले के निवासी डॉ. कौशिक का कल नई दिल्ली में निधन हो गया.

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय डॉ. कौशिक ने हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपना योगदान दिया. वर्षों पहले वह नवभारत टाईम्स नई दिल्ली में भी कार्यरत रहे. उन्होंने वर्ष 1970 के दशक में शासकीय संस्कृत महाविद्यालय रायपुर से दर्शनशास्त्र और संस्कृत साहित्य में एम.ए. किया था. इसके बाद उन्होंने वाल्मिकी रामायण पर शोध कार्य किया, जिस पर उन्हें पीएचडी की उपाधि मिली.