रायपुर. बॉम्बे हॉस्पिटल के दो डॉक्टर 3 अक्टूबर को रायपुर आ रहे है. यहां वे परामर्श और सर्जरी के लिए उपलब्ध होंगे. देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका ने बताया कि बॉम्बे हॉस्पिटल के शोल्डर एवं नी ऑर्थोस्कोपिक सर्जन डॉ हेतल चिन्नीवाला और बॉम्बे हॉस्पिटल और लीलावती हॉस्पिटल के स्पाइन सर्जन डॉ विशाल कुंदानी रायपुर आ रहे है. वे श्री नारायणा अस्पताल में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगे.
कौन-कौन से मरीज डॉक्टर को दिखा सकते है
डॉ हेतल चिन्नीवाला से वो मरीज संपर्क कर सकते है जिन्हें ऑर्थोस्कोपिक कीहोल सर्जरी, शोल्डर नी एवं स्पोर्ट्स इंज्यूरी, कंधा जाम होना/खइसक जाना, कंधे की पुरानी चोट या प्रैक्चर, घुटनों का गठियावात, कंधे की रोटेटर कॉफ मसल्स में ढ़ीलापन. वहीं डॉ विशाल कुंदानी से मिनिमल इंवेसिव स्पाईन सर्जरी, स्किल डिस्क, स्कोलियोसिस (कूबड़), साइटिका, सर्वाइकल स्पाइन इंज्यूरी और गर्दन, पीठ व कमर में दर्द या जकड़न के मरीज संपर्क कर सकते है.
ऐसे करे अग्रिम पंजीयन
डॉ सुनील खेमका ने बताया कि मरीज अस्पताल के फोन नंबर 9300373737 या 7024503330 पर संपर्क कर अग्रिम पंजीयन करवा सकते है. जिससे उन्हें 3 अक्टूबर को डॉक्टर समय पर अस्पताल में आसानी से मिल सके.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक