शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर के सुयश अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉक्टर मनोज लाहोटी के साथ बंद कमरे में मारपीट मामला उफान पर है. मारपीट के बाद डॉक्टर्स में भारी रोष देखने को मिल रहा है. ये मामला अब आयोग की चार दीवारी से निकल कर थाने की दहलीज पहुंच गया है. डॉक्टरों के समूह ने राज्य आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के पीए पर यह मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले में आयोग के कर्मचारी अभिषेक सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. मारपीट, लूटपाट, जान से मारने की धमकी समेत कई गैरजमानती धाराएं लगे हैं. आरोपी अभिषेक सिंह पुलिस हिरासत में है. इसके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इसी के तहत राज्य महिला आयोग में सैकड़ों डॉक्टर एकत्रित हुए हैं. आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं.  मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि हर व्यक्ति किसी न किसी के साथ जुड़ा होता है और अगर उसका कोई पर्सनल मुद्दा होता है, तो उसके लिए हम लोग जिम्मेदार नहीं होते हैं.  पूरा मामला पुलिस तक पहुंच गया है तो अब यह पुलिस के जांच का विषय है. आरोपी को हमने पद से हटाने के लिए पत्र लिख दिया है, लेकिन हम यह चाहेंगे कि दोनों ही पक्ष आमने-सामने आकर अपनी बात रखें.

डॉक्टर साहब ने भी मना कर दिया कि हम लोग इस महिला को नहीं सुनेंगे, इसलिए अब तक उस महिला की भी सुनवाई नहीं हुई है और न ही डॉक्टर लोहाटी की सुनवाई हुई है और ना ही उस कर्मचारी को पुलिस वाले यहां ने दिए हैं. इसीलिए इस मामले में अभी मेरा कुछ भी करना उचित नहीं है.

पीड़िता लक्ष्मी पांडे ने कहा कि डॉक्टर लोहाटी महिला आयोग के कार्यालय में आकर मेरे साथ अभद्रता कर रहा था. इसीलिए वहां मौजूद कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया है. कर्मचारियों पर डॉक्टर का आरोप पूरी तरह गलत है. मैं खुद थाना पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ FIR करा रही हूं.

सिविल लाइन थाना सीएसपी नसर सिद्दीकी ने बताया कि डॉक्टर लोहाटी के साथ मारपीट हुई है. डॉक्टर का मुलाहिजा कराया गया है. डॉक्टरों का समूह महिला आयोग पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं. डॉक्टर की शिकायत मिलते ही कर्मचारी के खिलाफ मारपीट, लूटपाट, जान से मारने की धमकी समेत कई मामलों की धारा 294,323,506,342,357,392 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है. कर्मचारी अभिषेक सिंह को पुलिस हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक राज्य महिला आयोग के दफ्तर में डॉक्टर लोहाटी से मारपीट की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में डॉक्टर आयोग के दफ्तर पहुंच गए. डॉक्टरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मौके पर पीएसपी समय कई थाना प्रभारियों के साथ बढ़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इस दौरान डॉक्टरों ने महिला आयोग के कर्मचारी को बर्खास्त करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. साथ ही कहा जा रहा है कि, जब तक कर्मचारी को बर्खास्त नहीं किया जाएगा. तब तक विरोध जारी रहेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी. इस पूरे मामले की शिकायत को लेकर डॉक्टर मुख्यमंत्री निवास भी पहुंच गए हैं.