रायपुर- कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता व डॉ नितिन सिन्हा ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह व डीकेएस सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ पुनीत गुप्ता के विदेश भागने की आशंका जताई है. दोनों ने एसपी से इसकी शिकायत कर पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है.
शिकायती पत्र में दोनों ने कहा है कि डॉ पुनीत गुप्ता पिता जीबी गुप्ता के खिलाफ थाने में विभिन्न मामले में संलिप्तता की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ पुनीत गुप्ता संभावित कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए छत्तीसगढ़ से बाहर या देश से बाहर जा सकते हैं. इसलिए एतिहातन उनका पासपोर्ट जब्त किया जाए. ताकि कानूनी कार्रवाई करने में कोई अड़चने ना आए.
इसके अलावा मेडिकल स्नातकोत्तर मान मापदंड पूरे किए बगैर स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने के संबंध में भी लिखित शिकायत हुई है. डॉ नितिन सिन्हा ने कहा कि मेडिकल स्नातकोत्तर रिकॉर्ड सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त किए गए हैं. इसके अवलोकन के बाद पता चला कि उन्हें स्नातकोत्तर डिग्री देने में भारी नियमों का उल्लंघन किया गया है. इसकी विस्तृत जांच कर उनके स्नातकोत्तर डिग्री को रद्द करने के साथ रजिस्ट्रेशन को रद्द करने की कार्रवाई करें.
गौरतलब है कि 9 मार्च को भी डॉ राकेश गुप्ता व नितिन सिन्हा ने डॉ पुनीत गुप्ता की शिकायत एसपी से की थी. डॉ पुनीत गुप्ता पर पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में पीजी सीट की भर्ती में कथित धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़े–डॉ पुनीत गुप्ता की बढ़ी मुश्किलें, पीजी भर्ती में गड़बड़ी का लगा आरोप, एसपी से हुई शिकायत
एसपी से की गई शिकायत में कहा था कि पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर की छात्र शाखा से सूचना के अधिकार पर कई दस्तावेज प्राप्त किये गए. इस आधार पर डॉ पुनीत गुप्ता ने स्नातकोत्तर की सीट में भर्ती प्रक्रिया में नियमों के साथ छेड़छाड़ की गई. और मेरिट सूची में मनचाही सीट पाने के लिए गड़बड़ियां की गई है. डॉ राकेश गुप्ता व नितिन सिन्हा ने इस गड़बड़ी की जांच कर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग एसपी से की थी.
बता दें कि डॉ पुनीत गुप्ता का नाम बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड मामले में आया है. उनके खिलाफ कांग्रेस नेत्री व अधिवक्ता किरणमयी नायक ने पंडरी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था.